यहां दुर्गा पूजा पंडाल में BJP विधायक की एंट्री पर लगी रोक, जानें क्यों हुआ ऐसा

यूपी के बलिया जिले में लोगों ने बीजेपी विधायक को दुर्गा पूजा पंडाल में प्रवेश से मना कर दिया है। इसके लिए उन्होंने पंडाल के बाहर तख्ती भी लगा दी है। यही नहीं, यह संदेश सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2019 10:40 AM IST / Updated: Oct 06 2019, 04:17 PM IST

बलिया (Uttar Pradesh). यूपी के बलिया जिले में लोगों ने बीजेपी विधायक को दुर्गा पूजा पंडाल में प्रवेश से मना कर दिया है। इसके लिए उन्होंने पंडाल के बाहर तख्ती भी लगा दी है। यही नहीं, यह संदेश सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया है। फिलहाल, विधायक की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। 

क्या है पूरा मामला
मामला नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव का है। यहां दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने बताया, तीन साल पहले दशहरा पर बीजेपी विधायक धनंजय कनौजिया गांव में आए थे। उस समय उन्होंने खुद से दुर्गा पंडाल के पास इंटरलाकिंग और स्ट्रीट लाइट लगाने का वादा किया था, जोकि आज तक पूरा नहीं हुआ। उनके द्वारा धार्मिक कार्यों के प्रति अनदेखी से गांव वाले नाराज हैं। 

दशहरा से पहले काम करवाने का किया था वादा
ग्रामीणों ने बताया, विधायक ने इस साल भी दशहरा से पहले काम को पूरा कराने की सूचना अपने मातहतों से दिलवाई थी, वो वादा भी खोखला निकला। इससे नाराज होकर दुर्गा पूजन समिति ने दुर्गा पंडाल में उनके प्रवेश पर रोक लगाने वाला बोर्ड लगा दिया है। बता दें, धनंजय कनौजिया बलिया जिले के बेल्थरा रोड से भाजपा विधायक हैं।

Share this article
click me!