
बलिया (Uttar Pradesh). यूपी के बलिया जिले में लोगों ने बीजेपी विधायक को दुर्गा पूजा पंडाल में प्रवेश से मना कर दिया है। इसके लिए उन्होंने पंडाल के बाहर तख्ती भी लगा दी है। यही नहीं, यह संदेश सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया है। फिलहाल, विधायक की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
क्या है पूरा मामला
मामला नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव का है। यहां दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने बताया, तीन साल पहले दशहरा पर बीजेपी विधायक धनंजय कनौजिया गांव में आए थे। उस समय उन्होंने खुद से दुर्गा पंडाल के पास इंटरलाकिंग और स्ट्रीट लाइट लगाने का वादा किया था, जोकि आज तक पूरा नहीं हुआ। उनके द्वारा धार्मिक कार्यों के प्रति अनदेखी से गांव वाले नाराज हैं।
दशहरा से पहले काम करवाने का किया था वादा
ग्रामीणों ने बताया, विधायक ने इस साल भी दशहरा से पहले काम को पूरा कराने की सूचना अपने मातहतों से दिलवाई थी, वो वादा भी खोखला निकला। इससे नाराज होकर दुर्गा पूजन समिति ने दुर्गा पंडाल में उनके प्रवेश पर रोक लगाने वाला बोर्ड लगा दिया है। बता दें, धनंजय कनौजिया बलिया जिले के बेल्थरा रोड से भाजपा विधायक हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।