आचार संहिता का उल्लंघन कर जनसभा करना BJP विधायक को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

Published : Jan 13, 2022, 09:39 AM ISTUpdated : Jan 13, 2022, 09:57 AM IST
आचार संहिता का उल्लंघन कर जनसभा करना BJP विधायक को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

सार

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के गोला से भाजपा विधायक अरविंद गिरी समेत तीन के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा फूलबेहड़ थाने में लिखा गया है। अरविंद गिरी ने जहानपुर गांव के पंचायत भवन में एक जनसभा का आयोजन किया था। 

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में चुनावी तारीखों (UP Vidhansabha chunav 2022) के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू कर दी गई। जिसके बाद से सभी राजनीतिक दलों की रैलियों और जनसभाओं पर विराम लग गया। इन सबके बीच 2 दिन पहले सपा में शामिल होने का ऐलान करते हुए कांग्रेसी नेता इमरान मसूद के ऊपर आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद बुधवार को यूपी के लखीमपुर में भाजपा विधायक समेत 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर भी आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के चलते दर्ज की गई। 

विधायक ने की जनसभा, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई एफआईआर
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के गोला से भाजपा विधायक अरविंद गिरी समेत तीन के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा फूलबेहड़ थाने में लिखा गया है। अरविंद गिरी ने जहानपुर गांव के पंचायत भवन में एक जनसभा का आयोजन किया था। जिसमें भीड़ जुटी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया से पुलिस को मिला था। सुंदरवल चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि नौ जनवरी को वह गश्त पर थे।

जनसभा में पहुंचे थे 100 से अधिक लोग
सोशल मीडिया के जरिए उनको जानकारी मिली कि जहानपर के मौजूदा प्रधान दिनेश पासी व उन्हीं के गांव के अनूप कुमार 100 लोगों को लेकर गोला के विधायक अरविंद गिरि की मौजूदगी में बैठक कर रहे हैं। गिरि के साथ ये लोग पंचायत भवन के सामने एकत्र थे। चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि इन लोगों ने आचार संहिता उल्लंघन व कोविड नियमों का उल्लंघन किया है। जांच के बाद चौकी प्रभारी संजीव कुमार की तहरीर पर विधायक अरविंद गिरि, प्रधान दिनेश पासी व अनूप कुमार समेत सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ 288, 269/70 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ धौरहरा टीएन दुबे ने बताया कि वायरल वीडियो और फोटो के आधार पर आचार संहिता उल्लंघन व महामारी अधिनियम उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मिशन शक्ति 5.0: योगी सरकार का उत्तर प्रदेश में नारी सशक्तिकरण का नया अध्याय
इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?