आचार संहिता का उल्लंघन कर जनसभा करना BJP विधायक को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के गोला से भाजपा विधायक अरविंद गिरी समेत तीन के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा फूलबेहड़ थाने में लिखा गया है। अरविंद गिरी ने जहानपुर गांव के पंचायत भवन में एक जनसभा का आयोजन किया था। 

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में चुनावी तारीखों (UP Vidhansabha chunav 2022) के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू कर दी गई। जिसके बाद से सभी राजनीतिक दलों की रैलियों और जनसभाओं पर विराम लग गया। इन सबके बीच 2 दिन पहले सपा में शामिल होने का ऐलान करते हुए कांग्रेसी नेता इमरान मसूद के ऊपर आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद बुधवार को यूपी के लखीमपुर में भाजपा विधायक समेत 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर भी आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के चलते दर्ज की गई। 

विधायक ने की जनसभा, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई एफआईआर
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के गोला से भाजपा विधायक अरविंद गिरी समेत तीन के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा फूलबेहड़ थाने में लिखा गया है। अरविंद गिरी ने जहानपुर गांव के पंचायत भवन में एक जनसभा का आयोजन किया था। जिसमें भीड़ जुटी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया से पुलिस को मिला था। सुंदरवल चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि नौ जनवरी को वह गश्त पर थे।

जनसभा में पहुंचे थे 100 से अधिक लोग
सोशल मीडिया के जरिए उनको जानकारी मिली कि जहानपर के मौजूदा प्रधान दिनेश पासी व उन्हीं के गांव के अनूप कुमार 100 लोगों को लेकर गोला के विधायक अरविंद गिरि की मौजूदगी में बैठक कर रहे हैं। गिरि के साथ ये लोग पंचायत भवन के सामने एकत्र थे। चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि इन लोगों ने आचार संहिता उल्लंघन व कोविड नियमों का उल्लंघन किया है। जांच के बाद चौकी प्रभारी संजीव कुमार की तहरीर पर विधायक अरविंद गिरि, प्रधान दिनेश पासी व अनूप कुमार समेत सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ 288, 269/70 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ धौरहरा टीएन दुबे ने बताया कि वायरल वीडियो और फोटो के आधार पर आचार संहिता उल्लंघन व महामारी अधिनियम उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Latest Videos

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी