
अलीगढ़ (Uttar Pradesh). नागरिकता कानून और नागरिकता रजिस्टर के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को लेकर एक ओर जहां बीजेपी के नेता जनसभाएं कर लोगों को इससे नहीं डरने की बात कह रहे हैं। वहीं, बीजेपी के एक विधायक का कहना है, तुम्हारा बाप कौन है? कहां के रहने वाले हो? अगर इसका सबूत नहीं है तो देश की सीमा से बाहर जाना होगा।
क्या है पूरा मामला
संघ कार्यकर्ता और यूपी के अलीगढ़ की इगलास विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी ने एक जागरुकता सभा में कहा, पूरे देश में जनगणना होने वाली है। कुछ लोग आधार कार्ड बनवाने की जुगत में जुटे है। लेकिन वो ये जान लें कि सबकुछ ऑनलाइन है। कुछ गलत किया तो पकड़े जाएंगे। जिसके पास अपने पूर्वजों का प्रमाण नहीं होगा, वो भारत देश में क्या करेगा? उसको सीमा से बाहर चले जाना चाहिए।
एनआरसी को लेकर अभी नहीं हुआ कोई फैसला
बता दें, एनआरसी को लेकर फैले भ्रम के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, सरकार में किसी भी मंच पर एनआरसी को लेकर चर्चा नहीं हुई है। जबकि गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे देश में एनआरसी लाने की बात कही थी। वहीं, केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी था कि देशभर में एनआरसी लाई जा रही है या नहीं, कब लाई जाएगी, इसपर अभी फैसला नहीं हुआ है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।