
अलीगढ़: यूपी के एक विधायक करवाचौथ पर खासा चर्चाओं में रहे। दरअसल अलीगढ़ के इगलास से भाजपा विधायक दुकान पर चूड़ियां बेंच रहे थे। इगलास क्षेत्र से दूसरी बार भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी गुरुवार को करवाचौथ के दिन अपनी दुकान पहुंचे। ग्राहकों की भीड़ देख परिजनों व स्टाफ के साथ वह भी हाथ बंटाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने खुद चूड़ियां बेचीं और ग्राहकों को उत्पाद दिखाकर संतुष्ट भी किया। बीजेपी एमएलए ने कहा कि विधायकी तो अल्प समय के लिए है लेकिन व्यापार जीवनभर के लिए है। लिहाजा वह आज भी अहम मौके पर अपना काम करते हुए नजर आते हैं। दुकान पर जब भी भीड़ होती है या जरूरत होती है तो बेहिचक वहां आ जाते हैं। विधायक के इस वीडियो को लोग जमकर वायरल कर रहे हैं।
विधायक बनने के बाद भी खास मौकों पर संभालते है दुकान
गौरतलब है कि विधायक राजकुमार सहयोगी का चूड़ियों का पुराना व्यापार रेलवे रोड पर है। वह लंबे समय तक खुद ही इस दुकान पर बैठते रहे। उनके साथ परिवार के सदस्य और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहता है। हालांकि विधायक बनने के बाद दुकान पर बैठना कम हो गया। लेकिन अभी भी वह कभी-कभी दुकान पर आते हैं। विधायक बनने के बाद उनका बेटा हिमांशु सहयोगी फिलहाल यह दुकान संभाल रहा है। लेकिन अभी भी खास मौकों पर विधायक खुद ही यहां आते हैं और दुकान संभालते हैं।
दिनभर विधायक राजकुमार सहयोगी ने की दुकानदारी
विधायक राजकुमार सहयोगी ने बताया कि त्योहार को लेकर दुकान पर काफी ज्यादा भीड़ थी। इसी के चलते वह दुकान पर पहुंचे। उन्होंने दिनभर दुकानदारी की और चूड़ियां बेचीं। राजकुमार सहयोगी ने कहा कि भले ही वह वर्तमान समय में विधायक हैं लेकिन वह पहले व्यापारी है। उनके व्यापार से ही परिवार का पोषण होता है लिहाजा उनके लिए यह काम धंधा पहले है। फिलहाल विधायक का इस तरह से चूड़ियां बेंचते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग उनके इस काम की सराहना भी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।