यूपी पुलिस का कारनामा: हेलमेट ना पहनने पर बीजेपी विधायक का कटा चालान, लेकिन बदल दिया गाड़ी का नंबर

Published : Nov 04, 2019, 02:06 PM ISTUpdated : Nov 04, 2019, 02:14 PM IST
यूपी पुलिस का कारनामा: हेलमेट ना पहनने पर बीजेपी विधायक का कटा चालान, लेकिन बदल दिया गाड़ी का नंबर

सार

 कानपुर में बुलेट से लोगों को छठ पूजा की शुभकामना देने निकले बीजेपी विधायक ने हेलमेट नहीं लगाया तो फोटो मीडिया में वायरल हो गई। जिसके बाद विधायक खुद ही चालान कराने पहुंच गए

कानपुर ( Uttar Pradesh ). यूपी पुलिस अपने नए-नए कारनामों को लेकर आए दिन सुर्ख़ियों में रहती है। कानपुर में बुलेट से लोगों को छठ पूजा की शुभकामना देने निकले बीजेपी विधायक ने हेलमेट नहीं लगाया तो फोटो मीडिया में वायरल हो गई। जिसके बाद विधायक खुद ही चालान कराने पहुंच गए। उन्होंने बिना हेलमेट के बाइक चलाने का चालान तो कराया लेकिन पुलिस ने इसमें भी खेल कर दिया। पुलिस ने विधायक की गाड़ी का नंबर ही बदल दिया। दरअसल जिस गाड़ी से विधायक निकले थे वो गाड़ी दूसरी थी और पुलिस ने चालान दूसरी गाड़ी का कर दिया। 

बता दें कि हाल ही में कानपुर की गोविंदनगर सीट से उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी शनिवार को लोगों को छठ की बधाई देने निकले थे। समर्थकों के साथ बुलेट से भ्रमण पर निकले विधायक सुरेंद्र मैथानी की बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद उन्होंने अगले दिन खुद ही पुलिस के पास जाकर 500 रूपए का चालान कटवा लिया। 

पुलिस ने बदल दिया बाइक का नंबर 
पुलिस ने विधायक का चालान उनके कहने के बाद काटा तो लेकिन उसमे भी खेल कर दिया। दरअसल विधायक सुरेंद्र मैथानी जिस बुलेट पर सवार थे उसके नंबर UP-78-EE-3007 था। जबकि पुलिस ने चालान UP-32-GA-6171 का काट दिया। चौंकाने वाली बात ये है कि चालान फ़ार्म पर बाकायदा विधायक सुरेंद्र मैथानी के सिग्नेचर भी हैं। बावजूद इसके पुलिस ने खेल कर दिया। 

दोनों गाड़ियों के मालिक व जिले भी हैं अलग 
विधायक सुरेंद्र मैथानी जिस बुलेट बाइक पर सवार होकर निकले थे वह गाड़ी कानपुर की है। RTO में दर्ज रिकार्ड के अनुसार वह बाइक किसी अमित गुप्ता के नाम रजिस्टर्ड है। जबकि पुलिस ने जिस बाइक का चालान काटा है वह गाड़ी ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ के RTO आफिस में विजय प्रताप के नाम रजिस्टर्ड है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द