भाजपा सांसद का बयान-'मंदिर निर्माण के लिए वापस लिया जा सकता है उपासना स्‍थल अधिनियम'

भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा ने मथुरा की कृष्ण जन्मभूमि (krishna janmbhumi) को लेकर अहम बयान देते हुए कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के विरोध को देखते हुए तीनों नए कृषि कानून को वापस ले सकती है तो फिर मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए उपासना स्‍थल (विशेष उपबंध) अधिनियम, 1991 को भी वापस लिया जा सकता है। 

बलिया: भाजपा (BJP) के सलेमपुर से सांसद रवींद्र कुशवाहा (Ravindra kushwaha) ने सोमवार को जिले के सीयर क्षेत्र पंचायत में विकास कार्यों के शिलान्यास से जुड़े एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा का शुरू से ही काशी, मथुरा और अयोध्या को लेकर स्पष्ट मत रहा है। यह तीनों हमारे लिए आस्था का विषय हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या का फैसला हो गया। काशी विश्वनाथ मंदिर में कार्य तेजी से जारी है तथा अब मथुरा की बारी है। 

पहले कृषि कानून तो अब उपासना स्‍थल (विशेष उपबंध) अधिनियम भी हो सकता है वापस
देश में उपासना स्‍थल (विशेष उपबंध) अधिनियम, 1991 लागू है तो  कैसे होगा मंदिर निर्माण मामले का समाधान इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा जब मोदी सरकार किसानों के विरोध को देखते हुए तीनों नए कृषि कानून (Agricultural Law) को वापस ले सकती है तो फिर मथुरा में जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए उपासना स्‍थल (विशेष उपबंध) अधिनियम, 1991 को भी वापस लिया जा सकता है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि चार-पांच सौ साल पहले हमारे भगवान के घर के आगे ही इनको अपना धार्मिक स्थल बनाना था क्या। दूसरे स्थान पर मस्जिद निर्माण के लिए जगह नहीं मिल रही थी। हमें अब मथुरा को मुक्त कराना है।

Latest Videos

'किसी अन्य स्थान पर मस्जिद बना सकता है मुस्लिम समाज'
मुस्लिम समाज की तरफ इशारा करते हुए कुशवाहा ने कहा कि इन स्थानों पर उनके कौन से पैगम्बर (Prophet) पैदा हुए थे जिसकी वजह से मस्जिद इसी स्थान पर रहेगी। वे किसी अन्य स्थान पर मस्जिद बना सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि श्री कृष्ण भगवान के सामने मस्जिद रहे। पुरानी गलती को सुधारा जाना चाहिए। यह पूछने पर कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐन वक्त ही यह मसला क्यों गरमाया जा रहा है? कुशवाहा ने कहा कि जब चुनाव के समय जाति की बात हो सकती है और जातिगत आधार पर गठबंधन हो सकता है, तो भगवान श्री कृष्ण की भी बात हो सकती है। उन्होंने कहा किअयोध्या की तर्ज पर ही मथुरा में भी शुरुआत हो गई है। किसी दिन श्री कृष्ण जन्मभूमि का भी उद्धार होगा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी