यूपी में उद्रवियों पर हो रही कार्रवाई पर सांसद साक्षी महाराज बोले- पत्थर फेंके जाएंगे तो बुलडोजर जरूर चलेगा

साक्षी महाराज ने कहा कि मैं पहले भी कहता रहा हूं कि अलगाववादी ताकते उन्नाव में भी रहती हैं। मुझे भी सफीपुर से अलगाववादी ने जान से मारने की बम से उड़ाने की धमकी दी थी और यह बड़ा आश्चर्य का विषय है। जिस दिन प्रधानमंत्री कानपुर देहात में रहते हैं, राष्ट्रपति जी रहते हैं, राज्यपाल जी रहती हैं, पूरी सरकार रहती हैं और सारा फोर्स कानपुर देहात ग्रामीण में होता है तो योजनाबद्ध तरीके से कानपुर को आग में झोंकने का प्रयास किया गया।

Hemendra Tripathi | Published : Jun 14, 2022 9:07 AM IST

जितेंद्र मिश्रा
उन्नाव:
अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज (sakshi Maharaj) आज उन्नाव के दौरे पर थे। साक्षी महाराज ने जिला अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Doners Day) के अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत किया, इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पहुंचे। उन्होंने कानपुर में हुई हिंसा को लेकर एक बयान देते हुए कहा कि उन्नाव से ही अलगाववादियों का कनेक्शन है। उन्नाव में अलगाववादी रहते हैं, मुझे भी सफीपुर के रहने वाले अलगाववादियों ने जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी दी थी। 

अगर पत्थर फेंके जाएंगे तो बुलडोजर जरूर चलेगा- साक्षी महाराज
साक्षी महाराज ने कहा कि मैं पहले भी कहता रहा हूं कि अलगाववादी ताकते उन्नाव में भी रहती हैं। मुझे भी सफीपुर से अलगाववादी ने जान से मारने की बम से उड़ाने की धमकी दी थी और यह बड़ा आश्चर्य का विषय है। जिस दिन प्रधानमंत्री कानपुर देहात में रहते हैं, राष्ट्रपति जी रहते हैं, राज्यपाल जी रहती हैं, पूरी सरकार रहती हैं और सारा फोर्स कानपुर देहात ग्रामीण में होता है तो योजनाबद्ध तरीके से कानपुर को आग में झोंकने का प्रयास किया गया। उन्होने कहा कि मैं धन्यवाद करूंगा अपने योगी आदित्यनाथ जी का, यूपी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करके स्थिति को संभाल लिया। नहीं तो कानपुर की स्थिति भयावह होती। समूचा विश्व हमारे ऊपर हंसता फिर योगी जी को लॉ एंड ऑर्डर की दुहाई दी जाती। उन्होने कहा कि अगर पत्थर फेंके जाएंगे तो बुलडोजर जरूर चलेगा।

Latest Videos

बोले- कुछ लोग भारत में विष घोलना चाहते हैं
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि मोदी जी के 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास' महामंत्र के आधार पर इस नए भारत की संरचना हो रही है। यह भारत विकास के रास्ते होते हुए राष्ट्रवाद के रास्ते पर चल पड़ा है। इन 8 सालों में मोदी ने इतना विकास किया है कि जितने भी राजनीतिक दल हैं उनके पैरों के नीचे की मिट्टी खिसक गई है। उन्होने कहा कि कुछ लोग भारत में विष घोलना चाहते हैं, उसी का परिणाम है कि सुनियोजित तरीके से देश में जगह-जगह पत्थरबाजी हो रही है। हमारे यहां योगी बाबा है, उत्तर प्रदेश में अगर शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर तो जरूर चलेगा।
 

यूपी में हुई हिंसा पर सियासी बयानबाजी तेज, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बोले- असहमत हैं तो विरोध जरूर करिए
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh