EVM में BJP का सेंसेक्स हुआ हाई पोस्टल बैलेट में आई गिरावट, अयोध्या की पांचों सीटों में खूब दौड़ी साइकिल

अयोध्या जिले की विधानसभा सीटों में EVM की मतगणना में सेंसेक्स हाई रखने वाली भारतीय जनता पार्टी BJP के प्रत्याशी पोस्टल बैलट की गिनती में धड़ाम हो गए और साइकिल से पिछड़ गए। सभी 5 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं। 

अनुराग शुक्ला
अयोध्या:
विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब वोट मिलने और न मिलने की समीक्षा सभी दल कर रहे हैं। अयोध्या जिले की विधानसभा सीटों में EVM की मतगणना में सेंसेक्स हाई रखने वाली भारतीय जनता पार्टी BJP के प्रत्याशी पोस्टल बैलट की गिनती में धड़ाम हो गए और साइकिल से पिछड़ गए। सभी 5 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं। बीकापुर, अयोध्या व रुदौली में भाजपा प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं। लेकिन पोस्टल बैलट की मतगणना में बढ़त बनाने में पिछड़ गए। बसपा दो विधानसभा क्षेत्रों में दहाई तो पोस्टल बैलट की गिनती में 2 सीटों पर सिर्फ सौ का आंकड़ा ही पार कर सकी। 

10 की संख्या भी नहीं पार कर पाई नेशनल पार्टी कांग्रेस
कांग्रेस का प्रदर्शन तो बहुत ही निराश करने वाला रहा। रुदौली सीट पर पार्टी प्रत्याशी दयानंद शुक्ल का पोस्टल बैलट में खाता ही नहीं खुला। अयोध्या और बीकापुर में कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 10-10 मत ही मिले। मिल्कीपुर में बृजेश कुमार को एवं गोसाईगंज सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी शारदा देवी को पोस्टल बैलट में मात्र 4 मत मिले। मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से निर्वाचित सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जिले में सर्वाधिक 714 मत मिले। निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के गोरखनाथ बाबा को 289 मत एवं बसपा की मीरा देवी को 34 मत कुल 1046 पोस्टल बैलट में से मिले हैं।

Latest Videos

पांचों विधानसभा के बैलेट काउंटिंग में हार गई बीजेपी
गोसाईगंज सीट से निर्वाचित सपा के अभय सिंह को 1188 पोस्टल बैलेट में से 676 मत मिले। भाजपा की आरती तिवारी को 371 एवं बसपा  के राम सागर वर्मा के खाते में मात्र 4 मत आए। अयोध्या सीट से निर्वाचित भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता को 629 मत मिले। सपा के तेज नारायण पांडे पवन ने पोस्टल बैलट में 964 मत लेकर बढ़त बनाई। 1718 पोस्टल बैलट में से बसपा उम्मीदवार रवि प्रकाश को 102 मत मिले। बीकापुर सीट पर 1127 पोस्टल बैलट में से सपा के फिरोज खान गब्बर ने 656 मत पाकर भाजपा से निर्वाचित अमित सिंह चौहान को पछाड़ दिया।

अमित सिंह को 361 मत मिले बसपा के सुनील पाठक को 86 वोट से संतोष करना पड़ा। रुदौली सीट से सबसे बड़े अंतर से निर्वाचित भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र यादव को सपा प्रत्याशी आनंद सेन ने पोस्टल बैलेट में हरा दिया। लगातार तीन बार चुनाव में जीत का हैट्रिक लगाने वाले भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव को 139 मत एवं सपा के आनंद सेन यादव को 226 वोट मिले। कुल पोस्टल बैलट 1127 मतों में से बसपा के अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां को 111 वोट मिले।

अर्चना गौतम ने कहा- मोदी योगी की तरह मैं भी बनूंगी गुंडी, भगवान राम को लेकर कही ये बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts