भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्षी दलों को दी यह सलाह, कहा देश को न भड़काए कांग्रेस

स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि पाकिस्तान, बंग्लादेश में हिंदुओं को अपनी बात कहने का अधिकार नहीं है। संप्रदाय के आधार पर इन देशों में लोगों को परेशान किया जा रहा है। ऐसे जो लोग भारत में शरण लेना चाह रहे हैं, उन्हें नागरिकता देने के लिए ही सीएए कानून संसद में पास किया गया है।

आगरा (उत्तर प्रदेश) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सपा, बसपा और कांग्रेस को सलाह दिया कि वे पहले सीएए कानून का अध्ययन कर लें,क्योंकि सीएए किसी को देश से बाहर करने वाला नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्कों में पीड़ित लोगों को भारत में सम्मान दिलाने वाला कानून है। प्रियंका गांधी के सीएए का विरोध करने वालों से मुलाकात करने के सवाल पर कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि 70 साल उन्होंने देश पर राज किया है। वे देश, समाज और छात्रों को भड़काने का काम न करें।

दूसरे यादवों को भी आगे लाना सीखें अखिलेश
अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे पहले अपने गिरेबां में झांक लें। अखिलेश अपने परिवार को ही हर जगह से सांसद और विधायक बनाकर राजनीति कर रहे हैं, तो दूसरे यादवों को आगे लाना सीखें। देश में पीएम मोदी और प्रदेश में सीएम योगी लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं।

Latest Videos

सपा, बसपा और कांग्रेस को न हिंदू वोट देंगे न मुस्लिम
मथुरा मार्ग स्थित श्रीपाद बाबा गोशाला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह की राजनीति सपा, बसपा और कांग्रेस कर रही है। आने वाले समय में इन्हें न तो हिंदू ही वोट देंगे और न ही मुस्लिम।

इसलिए लागू किया सीएए कानून
स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि पाकिस्तान, बंग्लादेश में हिंदुओं को अपनी बात कहने का अधिकार नहीं है। संप्रदाय के आधार पर इन देशों में लोगों को परेशान किया जा रहा है। ऐसे जो लोग भारत में शरण लेना चाह रहे हैं, उन्हें नागरिकता देने के लिए ही सीएए कानून संसद में पास किया गया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव