कोरोना को भगाने के लिए भाजपा महिला जिलाध्यक्ष ने चलाई गोली, प्रदेश अध्यक्ष ने पद से हटाया

हवाई फायरिंग करते हुए भाजपा महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने वीडियो भी बनवाया। इसके बाद अपनी फेसबुक आईडी पर अपलोड भी कर दिया। वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने फेसबुक आईडी पर लिखा कि आज दीप जलाने के बाद कोरोना वायरस को भगाते हुए।
 

Ankur Shukla | Published : Apr 6, 2020 8:57 AM IST / Updated: Apr 06 2020, 07:46 PM IST

बलरामपुर (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ जंग के लिए सभी से एकजुट होने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश ने एक साथ मिलकर नौ मिनट तक दीपक, टॉर्च, मोमबत्ती के साथ मोबाइल की टॉर्च जलाकर दिवाली मनाई। वहीं, कोरोना वायरस को भगाने के लिए बलरामपुर की भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो अपने फेसबुक आईडी पर अपलोड कर मुसीबत में फंस गई हैं। फेसबुक पर अपलोड वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंजू तिवारी अपने घर की छत पर रिवाल्वर से फायरिंग कर रही हैं। हालांकि अब उन्होंने पोस्ट हटा दिया है। लेकिन, एसपी के निर्देश पर उनके खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, उनके इस कृत्य को उत्तर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने गंभीर अनुशासनहीनता मानकर पद से हटा दिया है। 

यह है पूरा मामला
भाजपा महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी भी प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर अति उत्साहित दिखीं। घर में दीपक जलाने के बाद बीजेपी की महिला जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी ने अपने पति ओमप्रकाश तिवारी की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर घर के बाहर निकल आई। कोरोना वायरस भगाने के लिए हवाई फायरिंग करने लगीं। 

Latest Videos

वीडियो अपलोड करने के बाद लिखा ये शब्द
हवाई फायरिंग करते हुए भाजपा महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने वीडियो भी बनवाया। इसके बाद अपनी फेसबुक आईडी पर अपलोड भी कर दिया। वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने फेसबुक आईडी पर लिखा कि आज दीप जलाने के बाद कोरोना वायरस को भगाते हुए।

माफी मांगने के बाद भी केस
मामला तूल पकड़ने के बाद भाजपा महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने माफी मांगी। साथ ही पोस्ट को अपने फेसबुक अकाउंट से डिलीट कर दिया। लेकिन एसपी देवरंजन वर्मा का कहना है कि गैर जिम्मेदाराना मामला है। उन्होंने मीडिया को बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी महिला के विरुद्ध नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच की जा रही।


प्रदेश अध्यक्ष ने जारी पत्र में लिखी ये बातें
भाजपा उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा दर्शना सिंह ने इस बाबत पत्र भी जारी कर दिया है। पत्र में लिखा गया है कि मंजू तिवारी- जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, बलरामपुर द्वारा, पांच अप्रैल 2020 को प्रदर्शित चित्र पार्टी की विचारधारा के विपरीत है। अत: आपको अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से विचार के उपरान्त जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा के पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev