
बागपत: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी को लेकर ऐलान किया है। वह केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ 7 अगस्त से आंदोलन करेंगे। पश्चिमी यूपी के बागपत जिले में टिकरी में एक सभा के दौरान टिकैत ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर अभी केंद्र और यूपी सरकार के साथ में लड़ाई शुरू नहीं हुई है।
7 अगस्त से शुरू होगा अग्निपथ के खिलाफ आंदोलन
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन 7 अगस्त को शुरू होगा और यह तकरीबन एक सप्ताह तक चलेगा। इसके साथ किसानों की समस्यों को लेकर भी बातचीत की जाएगी। टिकैत ने कहा कि, 'हाल ही में किसानों की ओर से किए गए बड़े प्रदर्शन के बाद उन्हें डराने धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। लगातार किसानों के खिलाफ दर्ज पुराने मुकदमे को फिर से खोला जा रहा है।' राकेश टिकैत ने सख्त लहजे में कहा कि लखनऊ और दिल्ली में बैठने वाले यह सुन लें, आप राजनीतिक दलों को तोड़ सकते हैं लेकिन किसान समूहों के नेताओं को अलग नहीं कर सकते। किसान आपके खिलाफ जल्द ही आंदोलन करेंगे।
'आंदोलन के लिए हम हैं तैयार'
इस बीच सैकड़ों किसानों की भीड़ को संबोधित करते हुए भूमि अधिग्रहण, बिजली शुल्क और गन्ना बकाया से संबंधित मुद्दों पर भी प्रकाश डाला गया। कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-21 में विरोध प्रदर्शन कर उभरे राकेश टिकैत ने कहा 'सरकार किसानों को डराने धमकाने के लिए पुराने मुकदमों को निकाल रही है, ध्यान रखना चाहिए कि जब यूपी में भाजपा की सरकार बनी थी तो भाजपा के नेताओं के खिलाफ कई मामलों को बंद भी किया गया था। लिहाजा या तो उन्हें मुकदमों के लिए तैयार रहना चाहिए या हम आंदोलन के लिए तैयार हैं।' राकेश टिकैत के इस ऐलान के बाद पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।