रंग की जगह खेली खून की होली, मां-बेटे की मौत, 14 घायल

सुखलाल खेड़ा गांव के जियालाल होली जलने के बाद लकड़ी डालने पहुंचे थे, तभी वहां पहले से मौजूद हरीलाल को किसी बात पर उससे गाली-गलौज शुरू कर दी, जिसके कारण वहां मारपीट हो गई। इसमें हरीलाल को चोट आ गई। इसकी जानकारी होने पर उसके परिवालों ने जियालाल के घर पर चढ़ाई कर दी। घर पर हमला होने पर जियालाल के परिवार ने भी मोर्चा संभाल लिया। दोनों पक्षों से पथराव के साथ फायरिंग होने लगी। 

Ankur Shukla | Published : Mar 10, 2020 7:38 AM IST / Updated: Mar 10 2020, 01:36 PM IST

कानपुर (Uttar Pradesh)। होली पर रंग की जगह गोलियां की तड़तड़ाहट से गंगाघाट थाना क्षेत्र के सुखलाल खेड़ा गूंज उठा। यहां रंग की जगह खून की होली खेली गई। बता दें कि होलिका में लकड़ी डालने के दौरान दो लोगों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद बवाल बढ़ गया और दो परिवारों के बीच पथराव के साथ फायरिंग शुरू हो गई। इसमें मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के 14 लोग घायल हुए हैं। आठ लोगों को गोली लगने से हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जिसमें से तीन को कानपुर के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। तनाव के चलते गांव में पीएसी लगा दी गई है। 

ये है पूरा मामला
सुखलाल खेड़ा गांव के जियालाल होली जलने के बाद लकड़ी डालने पहुंचे थे, तभी वहां पहले से मौजूद हरीलाल को किसी बात पर उससे गाली-गलौज शुरू कर दी, जिसके कारण वहां मारपीट हो गई। इसमें हरीलाल को चोट आ गई। इसकी जानकारी होने पर उसके परिवालों ने जियालाल के घर पर चढ़ाई कर दी। घर पर हमला होने पर जियालाल के परिवार ने भी मोर्चा संभाल लिया। दोनों पक्षों से पथराव के साथ फायरिंग होने लगी। 

Latest Videos

दो पक्षों में पथराव और फायरिंग से बिगड़े हालात
फायरिंग में जियालाल, बेटी लक्ष्मी, पत्नी गोमती और बेटा अरविन्द, रंजीत, संदीप और जियालाल की मां मैका घायल हो गईं। अस्पताल ले जाते समय गोमती ने दम तोड़ दिया, वहीं उपचार के दौरान उसके बेटे अरविंद की भी मौत हो गई। दूसरे पक्ष से हरीलाल उनके चाचा सुख्खा के पुत्र पप्पू, दीपू, रामू, कल्लू उनका भाई मनोहर, जमुना, राहुल व सुनील गंभीर रूप से घायल हैं सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से तीन को हैलट कानपुर रेफर कर दिया।

नहीं खेली जा रही अब होली
गांव में तनाव के मद्देनजर पीएसी और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सुबह से ही गांव में सन्नाटा पसरा रहा है। यहां होली पर रंग नहीं खेला जा रहा है। जियालाल के परिवार में दो मौतों से कोहराम मचा हुआ है। अरविंद की पत्नी शांति का रो-रो कर बुरा हाल है। पति व सास की मौत पर उसे आंसू थम नही रहे हैं। गंगाघाट कोतवाल सतीश कुमार गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?