कासगंज में बोलेरो और टैंपो में जोरदार भिड़ंत, हादसे में 7 लोगों की हुई मौत

Published : May 03, 2022, 11:56 AM IST
कासगंज में बोलेरो और टैंपो में जोरदार भिड़ंत, हादसे में 7 लोगों की हुई मौत

सार

यूपी के कासगंज जनपद अंतर्गत सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। हादसा कोतवाली पटियाली क्षेत्र के अशोकपुर हाईवे से सामने आया। जहां तेज रफ्तार बोलेरो और टैंपों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में 8 लोग घायल हुए हैं। 

कासगंज: जनपद के पटियाली कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में अशोकपुर हाईवे पर एक बोलेरो और टैंपों में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो और टैंपों में तकरीबन 18 लोग सवार थे। 

दोनों ही गाड़ियों के उड़े परखच्चे 
यह हादसा उस वक्त हुआ जब बोलेरो सवार लोग कायमगंज से भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने के लिए बहादुर नगर जा रहे थे। इसी बीच कोतवाली पटियाली अंतर्गत क्षेत्र में अशोकपुर हाईवे के पास तेज रफ्तार बोलेरो और टैंपों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी अधिक तेज थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना के बाद मौके से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालांकि हालत नाजुक होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मामले की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी तो वहां भी कोहराम मच गया। 

सीएम ने दिए समुचित इलाज के निर्देश 
इस घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। उन्होंने जनपद के अधिकारियों को मौके पर जाकर घायलों का हाल लेने के लिए कहा है। इसी के साथ सभी को समुचित इलाज मुहैया करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। घटना के सामने आने  के बाद कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। 

दलित बस्ती में न बिजली का खंभा न कनेक्शन, फिर भी भेजा एक लाख से ज्यादा का बिल, जानिए क्या है पूरा मामला

सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: ठंड से राहत या बढ़ेगी परेशानी? जानें 15 जनवरी को कानपुर का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: गुरुवार को कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम? ठंड, कोहरा या धूप, पढ़ें रिपोर्ट