हॉटस्पॉट इलाके में फटा बम, पांच घायल, दहशत में आए लोग

धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हॉटस्पॉट इलाके में बाहर निकलना पूरी तरीके से वर्जित था, बावजूद इसके जब देसी बम का धमाका हुआ तो आसपास के लोग सहम गए। लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। तत्काल कल्याणपुर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

कानपुर (Uttar Pradesh) ।  कोरोना वायरस के बढ़े संक्रमण के कारण हॉटस्पॉट घोषित किए गए सैयद नगर की जफर वाली गली में एक युवक ने देसी बम फोड़ दिया। बम फटने से इलाके में दहशत मच गई, जबकि बम के बजरी व छर्रे की चपेट में आकर पास खड़े पांच लोग जख्मी हो गए। वहीं, घरों में कैद लोगों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी तो पुलिस हरकत में आ गई। घायलों अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने सुनाई ये कहानी
सीओ कल्याणपुर अजय कुमार ने कहा कि आरोपी सैयद नगर निवासी जुनैद बम लेकर जफर वाली गली में जा रहा था, जो कि उसके हाथ से छूटकर सड़क पर गिरकर फट गया। उसके बजरी की चपेट में आने से 4 से 5 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जुनैद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसे बम कहां से मिला। इस घटना के बाद हॉटस्पॉट इलाके में पुलिस की गश्त और बढ़ा दी गई है।

Latest Videos

लोग कह रहे ये बातें
सैयद नगर के लोगों ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले जुनैद बीती रात जफर वाली गली में एक दुकान पर पहुंचा। यहां खड़े दो युवकों से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। इसके बाद उसने अपने साथ लाए देसी बम निकालकर हमला किया। बम की बजरी की चपेट में आकर विकास ,सुनील ,दिलशाद, जाकिर हुसैन समेत पांच लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। 

बम फटने से सहम उठे थे लोग
धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हॉटस्पॉट इलाके में बाहर निकलना पूरी तरीके से वर्जित था, बावजूद इसके जब देसी बम का धमाका हुआ तो आसपास के लोग सहम गए। लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। तत्काल कल्याणपुर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव