
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार 22 जुलाई को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक स्कूल के बाहर बमबाजी हुई। शहर के सिविल लाइंस स्थित ब्वॉयज हाईस्कूल के गेट पर एक के बाद एक कई बम फटने से अफरातफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंच गए। स्कूल के बाहर अज्ञात बदमाशों द्वारा की इस हरकत को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी गई है। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
हमले से किसी को नहीं पुहंची कोई चोट
पुलिस इस घटना के बाद स्कूल के साथ आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। दरअसल शुक्रवार को शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब सिविल लाइंस स्थित ब्वॉयज हाईस्कूल के गेट पर बमबाजी हो गई। बिना किसी के डरे हमलावरों ने स्कूल के गेट पर एक के बाद एक कई बम फोड़े। राहत की बात तो यह है कि इस घटना के बाद से किसी के चोटिल होने की कोई सूचना नहीं है। स्कूल के बाहर इस घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पहुंच गए हैं। स्कूल के सीसीटीवी कैमरों के साथ आसपास के मकानों पर लगे कैमरों को खंगाला जा रहा हैं। ताकि जल्द से जल्द हमलावरों का पता लगाया जा सके।
पत्थर गिरजाघर के पास भी हुई थी बमबाजी
बता दें कि शहर में बमबाजी को लेकर यह कोई पहली घटना नहीं है। यहां पर आए दिन बम फटने की घटनाएं होती रहती है। जिसमें पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। कुछ दिन पहले ही दोपहर 12 बजे पत्थर गिरजाघर के पास एक स्कूल के छात्रों ने चलती बाइक से कई सड़क पर पटक दिए। तेज आवाज के साथ बम फटने इलाके में हड़कंप मच गया। किसी अनहोनी की आशंका से लोग सहम गए। इस हादसे के बाद कुछ कदम की दूरी पर स्थित सिविल लाइन कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया था।
लखनऊ में अफ्रीकन स्वाइन फीवर पर जारी हुआ अलर्ट, सुअरों के मांस की बिक्री समेत इस पर लगा प्रतिबंध
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।