प्रयागराज में बॉयज हाई स्कूल के गेट पर बमबाजी से मची अफरातफरी, लगातार फेंके गए कई बम

यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को एक स्कूल के बाहर बमबाजी होने से अफरातफरी मच गई। अज्ञात बदमाशों ने एक के बाद एक कई बम फेंके, राहत की बात तो यह है कि इसमें किसी के चोटिल होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने बमबाजी के बाद जांच शुरू कर दी है। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार 22 जुलाई को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक स्कूल के बाहर बमबाजी हुई। शहर के सिविल लाइंस स्थित ब्वॉयज हाईस्कूल के गेट पर एक के बाद एक कई बम फटने से अफरातफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंच गए। स्कूल के बाहर अज्ञात बदमाशों द्वारा की इस हरकत को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी गई है। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। 

हमले से किसी को नहीं पुहंची कोई चोट
पुलिस इस घटना के बाद स्कूल के साथ आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। दरअसल शुक्रवार को शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब सिविल लाइंस स्थित ब्वॉयज हाईस्कूल के गेट पर बमबाजी हो गई। बिना किसी के डरे हमलावरों ने स्कूल के गेट पर एक के बाद एक कई बम फोड़े। राहत की बात तो यह है कि इस घटना के बाद से किसी के चोटिल होने की कोई सूचना नहीं है। स्कूल के बाहर इस घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पहुंच गए हैं। स्कूल के सीसीटीवी कैमरों के साथ आसपास के मकानों पर लगे कैमरों को खंगाला जा रहा हैं। ताकि जल्द से जल्द हमलावरों का पता लगाया जा सके। 

Latest Videos

पत्थर गिरजाघर के पास भी हुई थी बमबाजी
बता दें कि शहर में बमबाजी को लेकर यह कोई पहली घटना नहीं है। यहां पर आए दिन बम फटने की घटनाएं होती रहती है। जिसमें पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। कुछ दिन पहले ही दोपहर 12 बजे पत्थर गिरजाघर के पास एक स्कूल के छात्रों ने चलती बाइक से कई सड़क पर पटक दिए। तेज आवाज के साथ बम फटने इलाके में हड़कंप मच गया। किसी अनहोनी की आशंका से लोग सहम गए। इस हादसे के बाद कुछ कदम की दूरी पर स्थित सिविल लाइन कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया था। 

लखनऊ में अफ्रीकन स्वाइन फीवर पर जारी हुआ अलर्ट, सुअरों के मांस की बिक्री समेत इस पर लगा प्रतिबंध

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'