प्रयागराज में बॉयज हाई स्कूल के गेट पर बमबाजी से मची अफरातफरी, लगातार फेंके गए कई बम

यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को एक स्कूल के बाहर बमबाजी होने से अफरातफरी मच गई। अज्ञात बदमाशों ने एक के बाद एक कई बम फेंके, राहत की बात तो यह है कि इसमें किसी के चोटिल होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने बमबाजी के बाद जांच शुरू कर दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2022 12:11 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार 22 जुलाई को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक स्कूल के बाहर बमबाजी हुई। शहर के सिविल लाइंस स्थित ब्वॉयज हाईस्कूल के गेट पर एक के बाद एक कई बम फटने से अफरातफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंच गए। स्कूल के बाहर अज्ञात बदमाशों द्वारा की इस हरकत को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी गई है। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। 

हमले से किसी को नहीं पुहंची कोई चोट
पुलिस इस घटना के बाद स्कूल के साथ आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। दरअसल शुक्रवार को शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब सिविल लाइंस स्थित ब्वॉयज हाईस्कूल के गेट पर बमबाजी हो गई। बिना किसी के डरे हमलावरों ने स्कूल के गेट पर एक के बाद एक कई बम फोड़े। राहत की बात तो यह है कि इस घटना के बाद से किसी के चोटिल होने की कोई सूचना नहीं है। स्कूल के बाहर इस घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पहुंच गए हैं। स्कूल के सीसीटीवी कैमरों के साथ आसपास के मकानों पर लगे कैमरों को खंगाला जा रहा हैं। ताकि जल्द से जल्द हमलावरों का पता लगाया जा सके। 

Latest Videos

पत्थर गिरजाघर के पास भी हुई थी बमबाजी
बता दें कि शहर में बमबाजी को लेकर यह कोई पहली घटना नहीं है। यहां पर आए दिन बम फटने की घटनाएं होती रहती है। जिसमें पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। कुछ दिन पहले ही दोपहर 12 बजे पत्थर गिरजाघर के पास एक स्कूल के छात्रों ने चलती बाइक से कई सड़क पर पटक दिए। तेज आवाज के साथ बम फटने इलाके में हड़कंप मच गया। किसी अनहोनी की आशंका से लोग सहम गए। इस हादसे के बाद कुछ कदम की दूरी पर स्थित सिविल लाइन कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया था। 

लखनऊ में अफ्रीकन स्वाइन फीवर पर जारी हुआ अलर्ट, सुअरों के मांस की बिक्री समेत इस पर लगा प्रतिबंध

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma