
हाथरस (Uttar Pradesh) । छुट्टी पर घर आए आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) के जवान की हत्या कर दी गई। यह हत्या जवान के चाचा और भाई ने मिलकर की। जांच में यह पता लगा कि आलू के पैसे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इनमें दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि शेष पांच लोग फरार हो गए हैं। यह घटना सादाबाद क्षेत्र के गांव मड़नई में हुई।
यह है पूरा मामला
लाखन सिंह आईटीबीपी 128 बटालियन रेवाड़ी में तैनात हैं। छुट्टी पर घर आए जवान लाखन सिंह की आलू की खुदाई के पैसों को लेकर अपने ही चाचा और उसके बेटों से मारपीट हो गई। इसमें आईटीबीपी का जवान गंभीर घायल हो गया। आनन-फानन में जवान के परिजनों उसे लेकर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
सात लोगों पर हत्या का केस
पुलिस के मुताबिक गांव में ही आलू की खुदाई में मिले पैसे को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई। 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।