भाई और चाचा ने आईटीबीपी जवान को मार डाला, आलू के पैसों को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस के मुताबिक गांव में ही आलू की खुदाई में मिले पैसे को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई। 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ankur Shukla | Published : Apr 11, 2020 6:19 AM IST

हाथरस (Uttar Pradesh) । छुट्टी पर घर आए आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) के जवान की हत्या कर दी गई। यह हत्या जवान के चाचा और भाई ने मिलकर की। जांच में यह पता लगा कि आलू के पैसे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इनमें दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि शेष पांच लोग फरार हो गए हैं। यह घटना सादाबाद क्षेत्र के गांव मड़नई में हुई।
  
यह है पूरा मामला
लाखन सिंह आईटीबीपी 128 बटालियन रेवाड़ी में तैनात हैं। छुट्टी पर घर आए जवान लाखन सिंह की आलू की खुदाई के पैसों को लेकर अपने ही चाचा और उसके बेटों से मारपीट हो गई। इसमें आईटीबीपी का जवान गंभीर घायल हो गया। आनन-फानन में जवान के परिजनों उसे लेकर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। 

सात लोगों पर हत्या का केस
पुलिस के मुताबिक गांव में ही आलू की खुदाई में मिले पैसे को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई। 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?