होली का रंग हुआ फीका, भाई से किया झगड़ा और फूंक दिया अपना ही घर

प्यार और भाईचारे के त्यौहार होली पर दो भाइयों के झगड़े ने पूरे मोहल्ले का होली का रंग फीका कर दिया। दरअसल दो भाइयों से शराब के नशे में आपस में विवाद किया फिर एक भाई ने नशे में अपने ही घर में आग लगा दी। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तब तक आग ने आसपास के चार और घरों को जला कर राख कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
 

बाराबंकी (Uttar Pradesh ). प्यार और भाईचारे के त्यौहार होली पर दो भाइयों के झगड़े ने पूरे मोहल्ले का होली का रंग फीका कर दिया। दरअसल दो भाइयों से शराब के नशे में आपस में विवाद किया फिर एक भाई ने नशे में अपने ही घर में आग लगा दी। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तब तक आग ने आसपास के चार और घरों को जला कर राख कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

मामला बाराबंकी के मैलारायगंज गांव का है। यहाँ दो भाइयों के झगड़े ने कई परिवारों की होली बदरंग कर दी। दरअसल यहां के रहने वाले दो सगे भाई होली के दिन शराब के नशे में आपस में भिड़ गए। दोनों में कहासुनी धीरे धीरे मारपीट में तब्दील हो गई। इसी बीच एक भाई ने अपने झोपड़े में आगे लगा दी। दुसरे भाई का झोपड़ा भी बगल में ही था। जिससे दोनों झोपड़ों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। 

Latest Videos

पुलिस ने दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार 
बाराबंकी के SP डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि मैलारायगंज गांव में दो सगे भाइयों में शराब के नशे में झगड़ा हुआ था। उसी झगड़े के बाद एक भाई ने नशे में अपनी ही झोपड़ी में आग लगा दी। जिससे दूसरे भाई समेत आसपास की चार-पांच झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। जानकारी पर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया। एसपी के मुताबिक आग में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन अनाज जलने की खबर है। दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शान्तिभंग में जेल भेज दिया है। 

- प्रतीकात्मक फोटो 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच