ट्रेन से कटकर हुई थी एक साल पहले भाई की मौत, इसलिए काट दी रेल की पटरी

Published : Dec 23, 2019, 08:15 AM IST
ट्रेन से कटकर हुई थी एक साल पहले भाई की मौत, इसलिए काट दी रेल की पटरी

सार

गिरफ्तार शातिर युवक के पास से लोहा काटने वाली आरी बरामद हुई है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसके भाई की मौत ट्रेन से कटने से हुई थी, इसलिए उसने पटरी काटने की ठान ली थी।

कुशीनगर (उत्तर प्रदेश )। ट्रेन की चपेट में आने से हुई भाई की मौत के बाद युवक ने रेलवे पटरी को ही काट दिया। हालांकि शहर कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कप्तानगंज-थावे रेल खंड पर स्थि बसहिया बनवीरपुर के निकट रेल पटरी काट दिया था। 

पटरी काटने की खाई थी कसम
गिरफ्तार शातिर युवक के पास से लोहा काटने वाली आरी बरामद हुई है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसके भाई की मौत ट्रेन से कटने से हुई थी, इसलिए उसने पटरी काटने की ठान ली थी।

एक साल पटरी काटने की कर रहा था कोशिश
पारस गोसाई, निवासी जंगल बनवीरपुर, थाना कोतवाली पडरौना की भूमिका सामने आई। उसे सिधुआ रेलवे क्रासिंग के निकट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने रेल पटरी काटने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि बड़े भाई की मौत एक साल पहले ट्रेन से कटने से हो गई थी। तभी से उसे ट्रेन से ही चिढ़ हो गई।
(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल