यूपी चुनाव को लेकर बागपत में BSF ने किया फ्लैग मार्च, निर्भिक होकर मतदान का दिलाया भरोसा

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण को कुछ समय ही रह गया है। जिसके चलते जिले में सारी तैयारियों को प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी हैं। जनपद बागपत में मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान करने के लिए पुलिस गांव-गांव में फ्लैग मार्च कर रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2022 1:14 PM IST

बागपत: विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। जनपद बागपत में मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान करने के लिए पुलिस गांव-गांव में फ्लैग मार्च कर रही हैं। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पर्याप्त मात्रा में जिले में फोर्स आ गई है। मंगलवार को बागपत के छपरौली व बड़ौत थाना क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला है । 

सुरक्षा के कड़े प्रबंध
राज्य में 10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। थाना पुलिस ने बीएसएफ के जवानों को साथ लेकर गांव-गांव में सभी मतदाताओं को निर्भिक व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की अपील की है। फ्लैग मार्च बागपत के सिनौली, नंगला, मलकपुर, बडौत, छपरौली कई गांवों व कस्बों में किया गया है । इस दौरान ग्रामीणों से कोरोना को देखते हुए कोविड नियमों का पालन करने की सलाह भी दी गयी है। पुलिस व बीएसएफ की टुकड़ी लगातार सुरक्षा पहलुओं को लेकर चर्चा करने के साथ ही फ्लैग मार्च निकाल रही हैं। 

Latest Videos

वैसे तो सभी बूथों पर सुरक्षा बल के जवान एक दिन पहले तैनात होंगे मगर उससे पहले पुलिस व बीएसएफ द्वारा शहर और गांवों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। जिससे आमजन को चुनाव के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का अहसास करवाया जा सके। प्रदेश में जहां-जहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने हैं वहां पर बीएसएफ की कंपनी बुलाई जा रही हैं। साथ ही पुलिस ने गांव के चुनौतीपूर्ण बूथों की सूची तैयार कर ली है और उन्होंने असामाजिक तत्वों को चुनाव के दौरान कोई भी गड़बड़ी करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। 

72 घंटे पहले सीमाएं होगी सील
बता दे कि चुनाव से 72 घंटे पहले ही सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। बागपत क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशीन क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आमजन से सहयोग की अपील भी की गई है। दबंगों को संदेश दिया गया कि चुनाव में गड़बड़ की तो सख्ती से निपटा जाएगा और निर्बल वर्ग के मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होगी, इसलिए निर्भीक होकर मतदान करें।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव से पहले AIMIM ने जारी की 12वीं सूची, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के सामने शेर मोहम्मद को उतारा मैदान में

BJP प्रत्याशी पुत्र रिपुदमन सिंह के विवादित बोल आये सामने, लोगों को फर्जी मतदान करने के लिए उकसाया

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts