मायावती ने पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी से किया निष्कासित, विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के लगाए आरोप

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन पर अनुशासनहीनता करने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में कार्रवाई हुई है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर दी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने नकुल दुबे को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते बहुजन समाज पार्टी से निकाला गया है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने नकुल दुबे को पार्टी से निकालने की जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि नकुल दुबे (लखनऊ) BSP पूर्व मन्त्री को, पार्टी में अनुशासन-हीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण, इनको बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया है।

विपक्षी दलों पर अम्बेडकर जयंती पर बोला था हमला
मायावती ने 14 अप्रैल यानी डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के मौके पर विपक्षी दलों पर भी हमला किया था। मायावती ने कहा था कि जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त विरोधी पार्टियों व इनकी सरकारें बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के संघर्षों व संदेशों की कितनी ही अवहेलना करके उनके अनुयाइयों पर शोषण, अन्याय-अत्याचार व द्वेष आदि जारी रखें, किन्तु उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का बीएसपी मूवमेन्ट रुकने व झुकने वाला नहीं है। इतना ही उन्होंने आगे कहा था कि जातिवादी सरकारें उपेक्षित वर्ग के नेताओं को अपने समाज का भला करने की छूट नहीं देती हैं। यदि कोई कुछ करने का प्रयास करता है तो उसको दूध की मक्खी की तरह निकाल-बाहर कर दिया जाता है, जैसाकि अब तक यहाँ होता रहा है। इसीलिए इन वर्गों की हालत अभी तक मजबूर व लाचार, यह अति-दुःखद।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली थी करारी हार
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी को करारी हार मिली है। पार्टी को महज 12.88 फीसदी वोट और उसके खाते में सिर्फ एक विधानसभा सीट आई। मायावती की पार्टी बीएसपी लगातार तीन विधानसभा चुनाव हार चुकी है। पार्टी के वोट बैंक में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में घटती ताकत को लेकर मायावती सवालों के घेरे में हैं।

उत्तर प्रदेश में 48 घंटे के अंदर एक और प्राशसनिक फेरबदल, 3 डीएम सहित 6 आईएएस अफसरों का तबादला

सीएम योगी को अन्न के रख-रखाव की चिंता, बोले- खाद्यान्न प्रोक्योरमेंट के लिए और बेहतर प्रबंधन की है आवश्यकता

दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव पर हुई हिंसा को लेकर यूपी में अलर्ट, प्रशासन के साथ खुफियां एजेंसियां भी सतर्क

फतेहपुर की चर्च में धर्मांतरण मामले में पादरी समेत 26 लोग गिरफ्तार, 55 के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh