CAA का समर्थन करने पर मायावती ने इस MLA को किया निलंबित, पार्टी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पर भी रोक

रमाबाई परिहार मध्य प्रदेश के पथेरिया से बसपा की विधायक हैं। उन्होंने नागरिक संशोधन कानून का समर्थन किया है, जबकि बसपा ने सीएए को असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया और संसद में भी इसके विरुद्ध वोट दिया था।
 

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। नागरिक संशोधन कानून का समर्थन करना बसपा विधायक को भारी पड़ गया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधायक रमाबाई परिहार को निलंबित कर दिया है। रमाबाई के पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर भी रोक लगा दी गई है। बता दें कि वह मध्य प्रदेश के पथेरिया से बसपा की विधायक हैं। बता दें कि रामबाई ने सीएए के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया था। 

ट्वीट कर मायावती ने जानकारी
बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मायावती ने लिखा कि बसपा अनुशासित पार्टी है और इसे तोड़ने पर पार्टी के एमपी/एमएलए आदि के खिलाफ भी तुरंत कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में एमपी के पथेरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार की तरफ से सीएए का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है।

Latest Videos

संसद में दिया था सीएए के खिलाफ वोट
इसी तरह पहले ट्वीट में मायावती ने लिखा, 'बसपा ने सबसे पहले इसे (सीएए) विभाजनकारी और असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया। संसद में भी इसके विरुद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर माननीय राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया, फिर भी विधायक परिहार ने सीएए का समर्थन किया। पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतवानी दी गई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग