यूपी निकाय चुनाव के बहाने लोकसभा चुनाव की तैयारी में बसपा, कार्यकर्ताओं में ऐसे भरा जा रहा जोश

यूपी निकाय चुनाव के बहाने बसपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। कार्यकर्ताओं में जोश भरने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। टिकट बंटवारे में भी कार्यकर्ताओं और नेताओं में सलाह ली जाएगी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2022 12:18 PM IST

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव के बहाने बसपा लोकसभा चुनाव के तैयारियों में भी जुटी हुई है। इसको लेकर तमाम समीकरणों को दुरुस्त किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए नगर निकाय चुनाव में टिकट वितरण में उनके सुझावों को भी ध्यान दिया जाएगा। इच्छुक और पार्टी के लिए सदैव तैयार रहने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी उम्मीदवार बनाने में प्राथमिकता देगी। वार्डों का आरक्षण तय होने के बाद टिकटों की घोषणा भी की शुरू हो जाएगी। 

सीट बंटवारे में अहम होगा कार्यकर्ताओं और नेताओं का फीडबैक
बसपा इस बार निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर नियमित बैठकों का दौर भी जारी है। विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ बैठक भी की जा रही है। पिछले चुनावों में अपेक्षित परिणाम न मिलने से हताश हो चुके कार्यकर्ताओं में जोश भरने को लेकर पूरी कोशिश की जा रही है। निकाय चुनाव में उन्हें तवज्जों दी जा रही है और टिकट बंटवारे में उनके फीडबैक को लेकर भी विचार किया जा रहा है। 

पुराने कार्यकर्ताओं को लेकर जारी है खास तैयारी
सूत्रों की माने तो बसपा इस बार पुराने कार्यकर्ताओं को नए सिरे से जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। उनके अनुभवों का लाभ लेने का भी प्रयास किया जा रहा है। कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को हाल ही में विधानसभा समितियों की भी जिम्मेदारी दी गई है। पुराने कार्यकर्ताओं को नए लोगों से साथ जोड़ने पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है। जानकार बताते हैं कि बसपा की विधानसभा समितियां ही टिकटों के लिए नाम पर मुहर लगाएंगी। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर इन नामों को सार्वजनिक किया जाएगा। आपको बता दें कि बसपा पूरे तौर से इस प्रयास में लगी है कि निकाय चुनाव के बहाने कार्यकर्ताओं में फिर से जोश भरकर उन्हें पार्टी से जोड़ा जाए और उनका खोया हुआ विश्वास वापस लाया जाए। जिससे लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी को ज्यादा फायदा हो सके। 

सीतापुर में इंस्पेक्टर का गाली देने का वीडियो हुआ वायरल, पूछा - अब तू थाना चलाएगी क्या?

 

Share this article
click me!