
बदायूं: उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर सभी लोग परेशान है। लेकिन यूपी के जिले बदायूं के सहसवान इलाके में बिजली की बेतहाशा कटौती से नाराज स्थानीय लोगों ने रविवार को विद्युत लाइन में आई खराबी ठीक करने गए दो बिजली कर्मचारियों की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी।
पुलिस के मुताबिक सहसवान नगर क्षेत्र के रहने वाले फुरकान हुसैन और नफीस अहमद बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है। ग्रामीणों द्वारा पिटाई पर दोनों कर्मचारियों ने पुसिल को दी गई तहरीर में आरोप लगया है कि रविवार सुबह हरना तकिया गांव में हाईटेंशन लाइन में आई खराबी की जांच करने गए थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी।
सरकारी काम में बाधा डालने के दर्ज मुकदमा
बिजली विभाग में संविदा कर्मचारियों ने बताया कि जब वह हाईटेंशन लाइन में आई खराबी की जांच कर रहे थे तभी चंद्रपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, रामचंद्र और मुजीब हुसैन नामक व्यक्ति लाठी-डंडे लेकर आए और बिजली कटौती को लेकर उनके साथ मारपीट की। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी में लग चुकी है।
सपा विधायक ने उपकेंद्र प्रभारी के साथ किया ये काम
आपको बता दें कि राज्य के हर जिले में यही हाल है कि बिजली की बेतहाशा कटौती हो रही है। जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। पिछले गुरुवार को बदांयू के बिसौली विधानसभा क्षेत्र से समाजावदी पार्टी के विधायक आशुतोष मौर्य ने विद्युत उप केंद्र प्रभारी से मारपीट की थी। उनके द्वारा उठाए इस कदम पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। तो वहीं इस घटना के बाद बिजली उपकेंद्र के कर्मचारियों ने धरना देकर अपना विरोध जताया था। इसके बाद एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा मौके पर पहुंचे थे और कार्रवाई का भरोसा दिया था।
एकजुट हो रहे कई राज्यों के किसान, लखीमपुर खीरी में बड़े प्रदर्शन की है तैयारी!
स्कूल जाने के दौरान हुई मुलाकात के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला ये राज
नौकरी ज्वाइन करने आई नर्स का शव दीवार से लटकता मिला, युवती के मामा ने लगाया ये गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।