बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने कर्मचारियों की कर दी पिटाई, शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा

यूपी के बदायूं जिले के सहसवान इलाके में बिजली की बेतहाशा कटौती से नाराज स्थानीय लोगों द्वारा दो बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है। 

बदायूं: उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर सभी लोग परेशान है। लेकिन यूपी के जिले बदायूं के सहसवान इलाके में बिजली की बेतहाशा कटौती से नाराज स्थानीय लोगों ने रविवार को विद्युत लाइन में आई खराबी ठीक करने गए दो बिजली कर्मचारियों की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। 

पुलिस के मुताबिक सहसवान नगर क्षेत्र के रहने वाले फुरकान हुसैन और नफीस अहमद बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है। ग्रामीणों द्वारा पिटाई पर दोनों कर्मचारियों ने पुसिल को दी गई तहरीर में आरोप लगया है कि रविवार सुबह हरना तकिया गांव में हाईटेंशन लाइन में आई खराबी की जांच करने गए थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी।

Latest Videos

सरकारी काम में बाधा डालने के दर्ज मुकदमा
बिजली विभाग में संविदा कर्मचारियों ने बताया कि जब वह हाईटेंशन लाइन में आई खराबी की जांच कर रहे थे तभी चंद्रपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, रामचंद्र और मुजीब हुसैन नामक व्यक्ति लाठी-डंडे लेकर आए और बिजली कटौती को लेकर उनके साथ मारपीट की। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी में लग चुकी है। 

सपा विधायक ने उपकेंद्र प्रभारी के साथ किया ये काम
आपको बता दें कि राज्य के हर जिले में यही हाल है कि बिजली की बेतहाशा कटौती हो रही है। जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। पिछले गुरुवार को बदांयू के बिसौली विधानसभा क्षेत्र से समाजावदी पार्टी के विधायक आशुतोष मौर्य ने विद्युत उप केंद्र प्रभारी से मारपीट की थी। उनके द्वारा उठाए इस कदम पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। तो वहीं इस घटना के बाद बिजली उपकेंद्र के कर्मचारियों ने धरना देकर अपना विरोध जताया था। इसके बाद एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा मौके पर पहुंचे थे और कार्रवाई का भरोसा दिया था।

एकजुट हो रहे कई राज्यों के किसान, लखीमपुर खीरी में बड़े प्रदर्शन की है तैयारी!

स्कूल जाने के दौरान हुई मुलाकात के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला ये राज

नौकरी ज्वाइन करने आई नर्स का शव दीवार से लटकता मिला, युवती के मामा ने लगाया ये गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM