यूपी: मऊ में सिलेंडर फटने से गिरी 2 मंजिला इमारत, 10 की मौत-कई लोगों के दबे होने की आशंका

Published : Oct 14, 2019, 11:02 AM ISTUpdated : Oct 14, 2019, 11:08 AM IST
यूपी: मऊ में सिलेंडर फटने से गिरी 2 मंजिला इमारत, 10 की मौत-कई लोगों के दबे होने की आशंका

सार

यूपी के मऊ जिले में सोमवार सुबह एक घर में रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। मलबे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

मऊ (Uttar Pradesh). यूपी के मऊ जिले में सोमवार सुबह एक घर में रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। मलबे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौक पर प्रशासन ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों के इलाज की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। 

घर में दो दर्जन से ज्यादा लोग थे मौजूद
हादसा मोहमदाबाद के वलीदपुर में स्थित दो मंजिला घर में हुआ। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। पुलिस के मुताबिक, मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय घर में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद थे।

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, मौके पर एसपी और डीएम मौजूद हैं। हमारी प्राथमिकता मलबे में दबे जीवित लोगों को बचाने की है। साथ ही घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जल्द ही स्थिति को काबू में कर लिया जाएगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान