यूपी के बुलंदशहर में एक दारोगाजी के खिलाफ होटल मालिक ने एसएसपी से शिकायत की है। आरोप है कि दारोगाजी उसके होटल से 14 हजार का हांडी चिकन और मटक खा गए। इसी के साथ कमीशन के नाम पर भी उन्होंने 25 हजार गायब कर दिए।
बुलंदशहर: हाइवे के एक होटल पर छह माह तक दारोगाजी ने हांडी चिकन और हांडी मटन का लुत्फ उठाया और पैसा भी डकार गए। उनका तबादला होने के बाद होटल के मालिक ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि दारोगा जी खाने के नाम पर 14 हजार और एक विवाद सुलझाने के एवज में 25 हजार की चपत लगाकर गए हैं।
'दारोगा जी रोज खाकर बाद में भुगतान करने की कहते थे बात'
मामला बुलंदशहर देहात कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र से सामने आया। मेरठ की तरफ जा रहे हाइवे पर होटल चंपारण के मालिक ऋषिपाल सिंह ने एसएसपी से जाकर पूरी बात बताई। उन्होंने कहा कि चौकी इंचार्ज ने पिछले 6 माह में रोजाना होटल आकर हांटी मटन और चिकन का स्वाद लिया है। रोज वह आधा किलो खाकर फिर भुगतान बाद में करने की बात कहकर निकल जाते थे। जब दारोगा का ट्रांसफर हो गया तो कई बार तकादा करने पर उन्होंने 1 हजार रुपए नकद और 5 हजार रुपए पेटीएम से भुगतान किया। हालांकि अभी भी 8 हजार 600 रुपए बकाया है। दारोगा ने अब बकाए का भुगतान करने से साफ इंकार कर दिया है। वहीं दारोगा का कहना है कि होटल संचालक बेबुनियाद आरोप लगा रहा है।
कमीशन के नाम पर गायब कर दिए 25 हजार
होटल के मालिक ऋषिपाल सिंह ने जानकारी दी कि उनका एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी दारोगा ने 4 लाख रुपए में समझौता करवाया। हालांकि दारोगा ने 3 लाख 75 हजार रुपए ही दिए और बाकी के 25 हजार कमीशन के तौर पर रख लिए। इस मामले को लेकर भी पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई है और कहा कि उनकी पूरी रकम वापस करवाई जाए। मामले में एसएसपी ने पीड़ित की समस्या सुनने के बाद जांच की बात कही है। जांच में दोषी पाए जाने पर दारोगा के खिलाफ एक्शन होगा।
लाठियों से हुआ बारात का स्वागत, दबंगों ने जमकर की पिटाई, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो