6 माह में 14 हजार का हांडी चिकन-मटन खाकर चले गए दारोगाजी, होटल मालिक ने कहा- 25 हजार की और भी लगाई है चपत

यूपी के बुलंदशहर में एक दारोगाजी के खिलाफ होटल मालिक ने एसएसपी से शिकायत की है। आरोप है कि दारोगाजी उसके होटल से 14 हजार का हांडी चिकन और मटक खा गए। इसी के साथ कमीशन के नाम पर भी उन्होंने 25 हजार गायब कर दिए। 

बुलंदशहर: हाइवे के एक होटल पर छह माह तक दारोगाजी ने हांडी चिकन और हांडी मटन का लुत्फ उठाया और पैसा भी डकार गए। उनका तबादला होने के बाद होटल के मालिक ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि दारोगा जी खाने के नाम पर 14 हजार और एक विवाद सुलझाने के एवज में 25 हजार की चपत लगाकर गए हैं। 

'दारोगा जी रोज खाकर बाद में भुगतान करने की कहते थे बात'
मामला बुलंदशहर देहात कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र से सामने आया। मेरठ की तरफ जा रहे हाइवे पर होटल चंपारण के मालिक ऋषिपाल सिंह ने एसएसपी से जाकर पूरी बात बताई। उन्होंने कहा कि चौकी इंचार्ज ने पिछले 6 माह में रोजाना होटल आकर हांटी मटन और चिकन का स्वाद लिया है। रोज वह आधा किलो खाकर फिर भुगतान बाद में करने की बात कहकर निकल जाते थे। जब दारोगा का ट्रांसफर हो गया तो कई बार तकादा करने पर उन्होंने 1 हजार रुपए नकद और 5 हजार रुपए पेटीएम से भुगतान किया। हालांकि अभी भी 8 हजार 600 रुपए बकाया है। दारोगा ने अब बकाए का भुगतान करने से साफ इंकार कर दिया है। वहीं दारोगा का कहना है कि होटल संचालक बेबुनियाद आरोप लगा रहा है।

Latest Videos

कमीशन के नाम पर गायब कर दिए 25 हजार
होटल के मालिक ऋषिपाल सिंह ने जानकारी दी कि उनका एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी दारोगा ने 4 लाख रुपए में समझौता करवाया। हालांकि दारोगा ने 3 लाख 75 हजार रुपए ही दिए और बाकी के 25 हजार कमीशन के तौर पर रख लिए। इस मामले को लेकर भी पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई है और कहा कि उनकी पूरी रकम वापस करवाई जाए। मामले में एसएसपी ने पीड़ित की समस्या सुनने के बाद जांच की बात कही है। जांच में दोषी पाए जाने पर दारोगा के खिलाफ एक्शन होगा। 

लाठियों से हुआ बारात का स्वागत, दबंगों ने जमकर की पिटाई, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना