यूपी चुनाव से पहले BJP प्रत्याशी को मिली जान से मारने की धमकी, बुलंदशहर से है उम्मीदवार

Published : Jan 29, 2022, 12:21 PM ISTUpdated : Jan 29, 2022, 12:52 PM IST
यूपी चुनाव से पहले BJP प्रत्याशी को मिली जान से मारने की धमकी, बुलंदशहर से है उम्मीदवार

सार

यूपी विधानसभा चुनाव 2022  के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद उनको जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। दरअसल बुलंदशहर में  BJP प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम खान साहब बताया है। 

बुलंदशहर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Election 2022) नजदीक आते ही पार्टियों की बयानबाजी तो तेज हुई है। लेकिन साथ में उम्मीदवारों की घोषणा के बाद उनको जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। दरअसल बुलंदशहर (Bulandshahr) में  BJP प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम खान साहब बताया और कहा कि तुझे हम गोली मारकर खत्म कर देंगे। BJP उम्मीदवार ने मामले की तहरीर कोतवाली देहात में दी है। 

कोतवाली तहरीर में जो फोन नंबर बताया गया है वो इंटरनेशनल है, जोकि सात अंक का है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने सपा पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि जब हम रामभक्तों पर अयोध्या में गोली चलाई गई, हम तब नहीं डरे, तो हम अब भी नहीं डरने वाले। उन्होंने कहा कि रामभक्त इस बार सपा की साइकिल पंक्चर कर वापस भेज देंगे। वह चुनाव जीत रहे हैं, जिससे विपक्ष घबराया हुआ है। 

आपको बता दे कि बुलंदशहर में सात विधानसभा सीटें हैं- सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्‍याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर और खुर्जा हैं। इन सभी सीटों पर पहले चरण यानि 10 फरवरी को वोटिंग होगी। राज्य में 7 चरणों में वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त