यूपी चुनाव से पहले BJP प्रत्याशी को मिली जान से मारने की धमकी, बुलंदशहर से है उम्मीदवार

यूपी विधानसभा चुनाव 2022  के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद उनको जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। दरअसल बुलंदशहर में  BJP प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम खान साहब बताया है। 

बुलंदशहर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Election 2022) नजदीक आते ही पार्टियों की बयानबाजी तो तेज हुई है। लेकिन साथ में उम्मीदवारों की घोषणा के बाद उनको जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। दरअसल बुलंदशहर (Bulandshahr) में  BJP प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम खान साहब बताया और कहा कि तुझे हम गोली मारकर खत्म कर देंगे। BJP उम्मीदवार ने मामले की तहरीर कोतवाली देहात में दी है। 

कोतवाली तहरीर में जो फोन नंबर बताया गया है वो इंटरनेशनल है, जोकि सात अंक का है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने सपा पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि जब हम रामभक्तों पर अयोध्या में गोली चलाई गई, हम तब नहीं डरे, तो हम अब भी नहीं डरने वाले। उन्होंने कहा कि रामभक्त इस बार सपा की साइकिल पंक्चर कर वापस भेज देंगे। वह चुनाव जीत रहे हैं, जिससे विपक्ष घबराया हुआ है। 

Latest Videos

आपको बता दे कि बुलंदशहर में सात विधानसभा सीटें हैं- सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्‍याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर और खुर्जा हैं। इन सभी सीटों पर पहले चरण यानि 10 फरवरी को वोटिंग होगी। राज्य में 7 चरणों में वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय