यूपी के जिले बुलंदशहर में शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हार्डवेयर व्यापारी का अपहरण हो गया। अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया है। सीनियर अफसर तुरंत मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच कर रहे है। एसएसपी ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर में शनिवार की सुबह चर्चित हार्डवेयर व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। ऐसा बताया जा रहा है कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए अपनी स्कूटी एक्टिवा पर सवार होकर निकले थे लेकिन नॉवल्टी रोड स्थित इंटर कॉलेज के पास घात लगाए बदमाशों ने व्यापारी का किडनैप कर लिया। उनकी स्कूटी रास्ते में लावारिस हालत में मिली है। इस घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही आलाधिकारी घटनास्थल में पहुंचकर जांच की।
अपहरण के बाद पूरे इलाके में है भय का माहौल
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के थाना खुर्जा नगर के नॉवल्टी रोड के गोयनका कॉलोनी का है। यहां के मशहूर व्यापारी राजकुमार (70) हार्डवेयर व टाइल्स के बड़े व्यापारी अपने परिवार के साथ इसी कॉलोनी में रहते हैं। दिनदहाड़े अपहरण के बाद अन्य व्यापारियों समेत पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। व्यापारी के घरवालों का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इंटर कॉलेज के पास अपहरणकर्ता पहले से घात लगाकर बैठे थे। वह अपनी स्कूटी खड़ी कर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने दरवाजा खोला और उन्हें जबरन पकड़कर गाड़ी के अंदर बैठाकर ले गए।
आसपास के जिलों की पुलिस को किया गया सूचित
इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी श्लोक कुमार सिंह का कहना है कि व्यापारी के अपहरण की थाना पुलिस को सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी घटना की बारीकी से जांच कर रहे हैं और जल्द ही वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि शहर के अलावा आस-पास के जिलों की पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है साथ ही हर जगह चेकिंग की जा रही है। आगे कहते है कि ऐसा बताया जा रहा है कि कार सवार अपहरणकर्ताओं ने घटना को अंजाम दिया है, फिलहाल सभी सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा हैं।