
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के खुर्जा के छतरी थाना क्षेत्र में एक युवती से गैंगरेप किया गया। आरोपी युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया था। इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया और इसका वीडियो भी बना लिया। जब युवती ने उनका विरोध किया तो दोनों आरोपी वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगे। युवती के अनुसार, गैंगरेप की घटना जयपुर के एक होटल में हुई है। यही मामला छतरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। फिलहाल युवती आरोपियों के चुंगल से आजाद हो कर किसी तरह अपने घर पहुंची। जिसके बाद पीड़िता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ दर्ज किया केस
बता दें कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि करीब 4 महीने पहले फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती पड़ोसी गांव शेखुपुरा निवासी बिट्टू उर्फ सोनू से हुई थी। इस दौरान युवक ने पीड़िता को बताया कि वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। इसके बाद वह युवती को भी नौकरी दिलाने का झांसा देने लगा। पीड़िता ने बताया कि उसे भी सोनू से बात करना अच्छा लगता था। गांव के पास में ही रहने के कारण दोनों का मिलना-जुलना भी शुरू हो गया। इस दौरान सोनू कई बार युवती के गांव उससे मिलने भी आया। इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने।
दो दिनों तक होटल में बनाए रखा बंधक
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी सोनू ने युवती को शादी का प्रपोजल भी दिया था। इसके बाद आरोपी सोनू युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर जयपुर ले गया। 1 नवंबर को जयपुर पहुंचने के बाद वह एक होटल में ठहरे। युवती ने बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसी होटल में सोनू का दोस्त भूरा भी रुका हुआ है। इसके बाद भूरा और सोनू ने मिलकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और दो दिनों तक होटल में बंधक बना कर रखा। इसके बाद बीते 3 नवंबर को पीड़िता ने किसी तरह अपने घरवालों को फोन कर मामले की सूचना दी। वहीं बीते 4 नवंबर को पीड़िता ने अपने गांव वापस आकर थाने में मामले की तहरीर दी। थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।