बुंदेलखंड को एक्सप्रेस-वे के बाद जल्द ही मिलेगी एक और बड़ी सौगात, तेजी से जारी है तैयारी

बुंदेलखंड को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने की संभावना जताई जा रही है। जल्द ही यहां पर पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय खुलने की तैयारी हो रही है। अगले साल से यहां नामांकन शुरू करने की भी बात सामने आ रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2022 12:39 PM IST

बांदा: बुंदेलखंड को एक्सप्रेस-वे के बाद जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बुंदेलखंड में पहला पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय जल्द ही खुलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। माना जा रहा है कि अगले साल से इस विश्वविद्यालय में छात्रों का नामांकन भी होने लगेगा। यूपी में बनने वाला यह इस तरह का पांचवा विश्वविद्यालय होगा। 

कई साल पहले स्वीकृत हुआ था भवन 
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बांदा कृषि और प्रौद्योगिकी विवि के निदेशक(प्रशासन और निगरानी) बीके सिंह की ओर से इसको लेकर जानकारी साझा की गई है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक पशु चिकित्सा विवि तैयार होने की उम्मीद जताई है। इसके बाद आशा है कि अगले साल छात्रों का नामांकन भी यहां शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के भवन को आठ साल पहले स्वीकृत किया गया था। हालांकि यहां अब तक कोई भी पाठ्यक्रम शामिल नहीं हो सका है। 

Latest Videos

4 विश्वविद्यालय ही अभी उपलब्ध कराते हैं डिग्री
ज्ञात हो कि आवारा मवेशियों की समस्या के साथ ही बुंदेलखंड में पशुधन की संख्या भी सबसे अधिक है। विवि में गायों की दुग्ध उत्पादकता को बढ़ाने की लिए प्रजनन कार्यक्रमों पर भी ध्यान केंद्रित करने की भी आशा की जाती है। इसके लिए एक समाधान प्रदान करने को लेकर भी संभावना है। मौजूदा समय में यूपी में मथुरा, बरेली, वाराणसी और अयोध्या में चार विवि ही पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक की डिग्री उपलब्ध करवाते हैं। इसके बाद यह पांचवां ऐसा विश्वविद्यालय होगा जहां से पशु चिकित्सा व पशुपालन की डिग्री उपलब्ध हो सकेगी। पीएम मोदी ने शनिवार 16 जुलाई को ही बुंदेलखंड को एक्सप्रेस वे की सौगात दी है, जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही यहां पर विश्वविद्यालय का काम भी पूरा होगा और अगले सत्र से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सरकार यहां विकास को लेकर लगातार ध्यान केंद्रित किए हुए है ऐसे में इस कार्य के जल्द ही पूरा होने की भी संभावना जताई जा रही है। 

लखनऊ के बाद फतेहपुर में देखने को मिला कुत्तों का आतंक, डेढ़ साल की मासूम का किया दर्दनाक हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता