शादी को यादगार बनाने के लिए बीच सड़क फूंक दी अपनी कार, प्रेमी-प्रेमिका पहुंचे हवालात

यूपी के मथुरा में सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में बुधवार शाम चौंकाने वाली वारदात हुई। लगभग एक घंटे चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के पीछे चौंकाने वाली वजह सामने आई है। एक युवक और युवती ने लाइमलाइट में आने और सड़क पर शादी रचाकर उसे यादगार बनाने के लिए अपनी कार में आग लगा दी। इतना ही नहीं युवक ने कई राउंड फायरिंग भी की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। 

मथुरा ( UTTAR PRADESH ). यूपी के मथुरा में सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में बुधवार शाम चौंकाने वाली वारदात हुई। लगभग एकघंटे चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के पीछे चौंकाने वाली वजह सामने आई है। एक युवक और युवती ने लाइमलाइट में आने और सड़क पर शादी रचाकर उसे यादगार बनाने के लिए अपनी कार में आग लगा दी। इतना ही नहीं युवक ने कई राउंड फायरिंग भी की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। 

मथुरा के सदर बाजार इलाके में रहने वाले शुभम चौधरी के शादी 17 नवंबर को होनी थी। इसी बीच लड़की वालों को  शुभम के प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गयी। जिसके बाद उन्होंने रिश्ता तोड़ते हुए शादी से इंकार कर दिया। शादी टूटने से झल्लाए शुभम ने अपना आपा खो दिया। वह कार से अपनी प्रेमिका के साथ पुलिस चौकी के करीब पहुंचा और कार में आग लगा दी। इस दौरान उसने तमंचे से कई राउंड फायरिंग भी की। 

Latest Videos

शादी टूटने से नाराज था शुभम 
शुभम ने हाईवोल्टेज ड्रामा अपनी शादी टूटने के बाद गुस्से में किया। पुलिस के मुताबिक लाइम लाइट में आने के लिए दोनों ने पूरा ड्रामा किया था।  अपनी प्रमिका की वजह से शादी टूटने से झल्लाए शुभम चौधरी ने हाईवोल्टेज ड्रामे को अंजाम दिया। शुभम ने पुलिस को बताया योजना के मुताबिक हंगामे के बाद सड़क पर ही शुभम और और उसकी प्रेमिका अंजुला शादी करने वाले थे। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को ही शुभम की शादी टूटी थी।  

ड्रामे से पहले अपनी मां और मीडिया को दी थी जानकारी 
पुलिस के मुताबिक़ प्रेमिका से रिश्ते की बात उजागर होने पर उसकी शादी टूट गई। जिसके बाद उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा और उसने अपनी महिला मित्र से शादी रचाने और उसे यादगार बनाने के लिए पूरा ड्रामा किया। पुलिस की मानें तो शुभम चौधरी ने अपनी मां को इस ड्रामे की जानकारी दी थी।  इतना ही नहीं उसने कुछ मीडियाकर्मियों को भी फोन कर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी। 

एसएसपी ऑफिस के पास किया हाई-वोल्टेज ड्रामा

शुभम ने लाइम लाइट में आने के लिए एसएसपी दफ्तर के पास पुलिस चौकी के सामने ड्रामा शुरू कर दिया। दोनों ने पहले अपनी कार को आग लगाने के साथ ही सड़क पर कई राउंड फायरिंग की। गोली चलने की आवाज से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दोनों बार-बार सरकार को कोस रहे थे। शुभम को अंजुला तमंचे में गोली लोड कर दे रही थी और वो फायरिंग कर रहा था। करीब एक घंटे तक चले इस ड्रामे के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इसके बाद किसी तरह बहला-फुसला कर उन्हें पकड़ा जा सका। 

युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं 
मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि शुभम का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। पुलिस ने शुभम चौधरी और अंजुला शर्मा पर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। दोनों पर 7 सीएलए सहित आईपीसी की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अवैध हथियार से फायरिंग में 3/25 के तहत भी कार्रवाई की गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल