
लखनऊ (Uttar Pradesh) । देशभर में लॉकडाउन चल रहा है और केंद्र सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन 5.0 का ऐलान भी कर दिया है। इसी कड़ी में योगी सरकार लॉकडाउन 5.0 के तहत गाइडलाइन बनाई है। सीएंम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में बस और टैक्सी सेवा को शुरु करने का निर्णय लिया है। 8 जून धार्मिक स्थल खोले जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कंटेनमेंट (सील) जोन में एक से 30 जून तक लॉकडाउन पूरी सख्ती से लागू रहेगा। सूबे में सिर्फ जरूरी सेवाओं की ही इजाजत होगी। कांटेक्ट ट्रेसिंग, घर-घर सर्विलांस का काम जारी रहेगा।
सीएम ने कही ये बातें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी में सोमवार से लॉकडाउन- 5.0 यानी अनलॉक-1 शुरू होगा। हमने टीम 11 के साथ इसे लेकर कल काफी मंथन किया है। अनलॉक में जनता को मिलने वाली राहत पर गाइडलाइन तैयार की गई है। सभी को इन गाइडलाइन का पालन करना होगा। प्रदेश में कल यानी सोमवार से अनलॉक शुरू होगा। इसमें भी कंटेन्मेंट जोन में सख्ती रहेगी।
अनलॉक -1.0 के नए नाम के साथ आया लॉकडाउन-5.0
-सरकार ने अनलॉक 1 के नाम से लॉक डाउन 5 जारी किया।
-सरकार ने अनलॉक 1 की गाइडलाइन जारी की।
-1 जून से 30 जून तक अनलॉक का एलान।
-एक से दूसरे राज्य में जाने के लिए पास की जरूरत नहीं।
-8 जून से शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खुलेंगे
-जुलाई में स्कूल खोलने का फैसला लिया।
-30 जून तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
-रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेग
-होटल रेस्टोरेंट 8 जून से खुलेंगे।
-कंटोमेन्ट जॉन 30 जून तक बंद रहेंगे।
-जिम स्विमिंग पूल खोलने पर अभी फैसला नहीं लिया।
-सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना जरूरी
-सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी।
-अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग
-सार्वजनिक स्थल पर थूकना अपराध
-सार्वजनिक स्थलों पर पान मसाला खाना वैन।
-शादियों में अधिकतम 50 मेहमान की इजाजत।
-8 जून से मॉल शॉपिंग सेंटर खुलेंगे।
आठ जून से खुलेंगे धार्मिक स्थल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन 5.0 में हम लोग काफी छूट दे रहे हैं। लेकिन, इसमें लोगों को काफी सतर्क रहना होगा। पहले हफ्ते से हम चरणवार छूट देंगे। आठ जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे। इस दौरान भी हम मास गैदरिंग नहीं होने देंगे। हमने कई क्षेत्रों में लोगों को काफी राहत दी है। लेकिन, बुजुर्ग व बच्चों को अभी भी बचना होगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।