घर में घुसकर बिजनेसमैन और पत्नी की गला काट निर्मम हत्या, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

यूपी की राजधानी लखनऊ के रिहाइशी इलाके में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने चिकन कारोबारी और उनकी पत्नी की घर में घुसकर बला रेतकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जांच के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी लखनऊ के रिहाइशी इलाके में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने चिकन कारोबारी और उनकी पत्नी की घर में घुसकर बला रेतकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जांच के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

कानपुर से आकर लखनऊ में बिजनेस कर रहा था शख्स
एसएसपी ने बताया, बिलाल अहमद और उनकी पत्नी बिलकिस मूल रूप से कानपुर के पटकापुर के रहने वाले थे। करीब 50 साल से अब्दुल अजीज रोड स्थित एक मंजिला मकान के पहले तल पर किराये पर रह रहे थे। बिलाल की चौक स्थित चिकन मंडी में अहमद चिकन के नाम से दुकान है। दंपति की एक बेटी है, जोकि डेंटिस्ट है। वो अपने ​पति के साथ आस्ट्रेलिया में रहती है। जहां वारदात को अंजाम दिया गया उस मकान के ग्राउंड फ्लोर पर शाजेब और उसका परिवार रहता है, जबकि पहली मंजिल के एक हिस्से में बिलाल और दूसरे हिस्से में गुड्डू उर्फ सलीम और उसका भाई शक्कू रहते हैं। 

Latest Videos

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
एसएसपी ने बताया, शक्कू और सलीम अपने कमरे से बाहर निकले तो सामने बिलाल के घर का दरवाजा खुला था। दोनों ने दरवाजे के अंदर झांका तो बिलाल खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े मिले। शक्कू के मुताबिक अंदर जाने पर पीछे के कमरे में बिस्तर पर बिलकिस खून से लथपथ पड़ी थीं। दोनों के गले कटे हुए थे और शरीर पर धारदार हथियार के कई निशान थे। आसपास खून फैला हुआ था। उन्होंने ही पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरों की आलमारियां खुली मिलीं। सामान बिखरा पड़ा था। वारदात में किसी परिचित का हाथ होने की आशंका है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवा रही है। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस के साथ पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts