
मथुरा(Uttar Pradesh ). यमुना एक्सप्रेस वे पर एक कार में एक कारोबारी उसकी पत्नी, बेटी की लाश पाई गई है जबकि कार में ही व्यवसायी का बेटा गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया है। छानबीन में कार के अंदर से ही मृतक की लाइसेंसी पिस्टल भी मिली है। माना जा रहा है कि इसी पिस्टल से कारोबारी ने पहले तीनो को गोली मारी फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक कारोबारी का नाम नोटबंदी के दौरान 300 करोड़ के हेरफेर में भी प्रकाश में आया था। जिसकी अभी भी उच्चस्तरीय जांच चल रही है। फिलहाल घटना की वजह अभी साफ़ नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार मथुरा के बुलियन कारोबारी नीरज अग्रवाल(40) अपनी पत्नी नेहा, बेटे शौर्य(10),व बेटी धान्या(6) के साथ गऊघाट इलाके में रहते थे। वह शहर के प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी थे। बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे के वृंदावन कट के पास झज्जर अंडरपास में बुलियन कारोबारी नीरज अग्रवाल,पत्नी नेहा व बेटी धन्या का शव कार में खून से लथपथ मिला, वहीं उनके बेटा शौर्य घायल अवस्था में मिला।नीरज अग्रवाल उस समय चर्चा में आये थे जब नोटबंदी के दौरान 300 करोड़ के हेरफेर में इनका नाम सामने आया था। ईडी ने इसके घर पर छापेमारी कर इस घोटाले के संदर्भ में अहम दस्तावेज बरामद किए थे।
300 करोड़ के हेरफेर के मामले में चल रही थी जांच
सूत्रों की माने तो नोटबंदी के दौरान हुए 300 करोड़ के हेरफेर में नीरज अग्रवाल का नाम सामने आया था जिसकी जांच चल रही थी। ईडी व दूसरी जांच एजेंसियां इस मामले की सघन जांच में जुटी हुई हैं। इसको लेकर कारोबारी नीरज काफी तनाव में थे। इस मामले की जांच के दायरे में उनकी पत्नी नेहा भी थी। ऐसे में लोगों का दबी जुबान ये भी कहना है कि आत्महत्या की वजह ये 300 करोड़ के हेरफेर की जांच भी हो सकती है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले में एसपी सिटी अशोक मीणा के अनुसार यमुनापार पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही शौर्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जांच चल रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।