बीजेपी में उत्साह का आलम, काउंटिंग पूरी होने से पहले ही लगा दिए जीत के पोस्टर

यूपी की 11 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। अभी तक आए रुझानों में बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी लम्बे अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2019 7:37 AM IST / Updated: Oct 24 2019, 01:20 PM IST

कानपुर (Uttar Pradesh ). यूपी की 11 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। अभी तक आए रुझानों में बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी लम्बे अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं। इसको लेकर समर्थकों में इतना उत्साह है कि मतगणना खत्म होने के पहले ही वे अपने प्रत्याशी के जीत के पोस्टर लगाना शुरू कर दिए हैं। 

कानपुर संसदीय सीट से सत्यदेव पचौरी के सांसद चुने जाने से खाली हुई जिले की गोविंद नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। जिसकी आज मतगणना चल रही है। इस सीट पर बीजेपी ने सुरेंद्र मैथानी जबकि कांग्रेस ने करिश्मा ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है। दूसरी ओर बसपा ने पूर्व कांग्रेसी देवी प्रसाद तिवारी व सपा ने पार्टी के जुझारू युवा नेता सम्राट विकास यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था। 

जीत से पहले ही लगाए जाने लगे पोस्टर 
अभी तक हुई मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी तकरीबन 15 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस की करिश्मा ठाकुर हैं। भाजपा प्रत्याशी की जीत को लेकर भाजपा कार्यकर्ता इतने उत्साहित हैं कि मतगणना खत्म होने के पहले ही उन्होंने अपने प्रत्याशी के जीत के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं। बीजेपी प्रत्याशी को जीत की बधाई वाले ये पोस्टर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनाए है। 

Share this article
click me!