कैबिनेट मंत्री के प्रस्तावक व प्रधान की यूपी चुनाव से पहले कोकिलावन में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Published : Jan 29, 2022, 03:32 PM ISTUpdated : Jan 29, 2022, 04:07 PM IST
कैबिनेट मंत्री के प्रस्तावक व प्रधान की यूपी चुनाव से पहले कोकिलावन में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

सार

कोकिलावन में परिक्रमा लगाते समय बाइक सवार बदमाशों ने हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया है। यहां कैबिनेट मंत्री के प्रस्ताव व प्रधान रामवीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।

मथुरा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मथुरा (Mathura) में बीजेपी प्रत्याशी के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक व प्रधान रामवीर (Ramveer) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। वहीं दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद है।

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लगे हैं वहीं दूसरी ओर मथुरा में हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पैगांव के ग्राम प्रधान जो कि भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक भी थे उनकी बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी है। बदमाशों ने गोली मारकर इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान रामवीर सिंह कोकोलावनधाम में परिक्रमा के कर शनिदेव के दर्शन के लिए गए थे। इसी बीच घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दीं। जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। श्रद्धालु जब तक कुछ समझ पाते तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। 

भारी पुलिस फोर्स मौके पर
घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों को काबू पाने के लिए चार थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई है। मथुरा के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के अलावा सीओ सिटी, एसपी देहात, सीओ छाता और दर्जन भर के करीब अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की बात कह रही है। बता दें कि विधानसभा 2022 के चुनाव में भाजपा के छाता विधानसभा प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक थे। उन्होंने कल एक सभा गांव में भी आयोजित कराई थी। 

सुबह मिला था किशोरी का शव 
मथुरा में इससे पहले भी सामने आई एक वारदात से सनसनी फैली। थाना जैंत क्षेत्र के कस्बा चौमुंहा में सर्वोदय इंटर कॉलेज के पीछे शनिवार की सुबह एख प्लॉट में किशोरी का शव मिला। किशोरी शुक्रवार शाम से लापता थी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश देखा गया। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी तमिल संगमम 4.0 में दक्षिण भारत के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार की गुड गवर्नेंस को दिए 10/10 अंक
एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!