महिला के गायब होने पर स्वजन तलाश में जुटे थे। इसमें धीरज भी मददगार बन गया। किसी को शक न हो, इसलिए महिला की तलाश कराने के साथ पुलिस को बुला लिया था। अगले दिन ट्रक चलाने के बहाने चला गया था। वहीं, पूछताछ में यह भी बात सामने आई कि उसने ही हत्या के बाद अंजू का पर्स व कान में पहनी बाली भी निकालकर ली थी। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
अलीगढ़ (Uttar Pradesh) । प्रेमिका को लेकर पत्नी से हुई विवाद के बाद प्रेमी ने आपा खो दिया। थाने में हुए समझौता के बाद प्रेमिका को खेत में बुलाया। जहां कलह की वजह बनी प्रेमिका की प्लानिंग के तहत गला दबाकर हत्या कर दी। किसी को शक न हो, इसलिए उसकी तलाश कराने के साथ पुलिस को बुला लिया था। अगले दिन ट्रक चलाने के बहाने चला गया था। लेकिन जांच के दौरान शक के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लीं। कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने गुनाहों की कहानी सुना दी।
यह है मामला
एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि 29 फरवरी की रात अंजू का शव खेत में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाने व सिर में चोट आने से पाई गई थी। परिजन किसी से रंजिश होने से इंकार कर रहे थे। विवेचना में अंजू की पड़ोसी धीरज उर्फ कालू से नजदीकियां होने की बात सामने आई। पुलिस ने धीरज से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया।
पत्नी को हो गई थी जानकारी
आरोपी धीरज ने पुलिस को बताया कि अंजू से उसके करीब साढ़े तीन साल से संबंध थे। इसकी जानकारी दोनों परिवारों को थी। विरोध के बाद भी वे चुपके से मिलते थे। एक साल पहले धीरज की शादी हो गई। पत्नी को प्रेम संबंधों की जानकारी हुई तो वह झगड़ा करने लगी।
इस तरह की थी हत्या
घटना वाले दिन भी पत्नी ने धीरज को उल्टा-सीधा कहा और मायके जाने की जिद करने लगी। धीरज ने उससे मारपीट कर दी। पत्नी ने पुलिस बुला ली। थाने में दोनों में समझौता हो गया। धीरज घर पहुंचा और बहाने से अंजू को बुला लिया। फिर आलू के खेत में बुलाकर हत्या कर दी।
प्रेमिका के कुंडल भी उतार लिए
महिला के गायब होने पर स्वजन तलाश में जुटे थे। इसमें धीरज भी मददगार बन गया। किसी को शक न हो, इसलिए महिला की तलाश कराने के साथ पुलिस को बुला लिया था। अगले दिन ट्रक चलाने के बहाने चला गया था। वहीं, पूछताछ में यह भी बात सामने आई कि उसने ही हत्या के बाद अंजू का पर्स व कान में पहनी बाली भी निकालकर ली थी। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।