यूपी में कोरोना के खिलाफ महाअभियान शुरू, 30 दिन में 1 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने का टॉरगेट

Published : Jun 01, 2021, 08:38 PM ISTUpdated : Jun 02, 2021, 01:14 AM IST
यूपी में कोरोना के खिलाफ महाअभियान शुरू, 30 दिन में 1 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने का टॉरगेट

सार

प्रदेश के कई सेंटरों पर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ी। दोपहर बाद भीड़ देखी गई। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मंगलवार की दोपहर अचानक भीड़ उमड़ी। जहां कड़ी मशक्कत के बाद नोडल अधिकारियों की मदद से गेट बंद कराया गया।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी के सभी 75 जिलों में वैक्सीनेशन का महा अभियान मंगलवार से शुरू हुआ। जून माह में 18 से 44 साल और 45 साल से अधिक आयु के एक करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रदेश में 6 हजार सेंटर बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बने एक टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया।

देश में 21 करोड़ लोगों ने लगवाया टीका
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है अब तक पूरे देश में 21 करोड़ से अधिक लोगो ने वैक्सीन ले लिया है।  प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 83 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अकेले जून महीने में हमारा लक्ष्य है कि हम 90 लाख से 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन देंगे। इसके लिए हमने 2100 बूथ प्रदेश भर में स्थापित किए गए हैं। 45 प्लस के लिए 3 हजार बूथ पूरे प्रदेश में बनाए गए हैं।

 

 

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
प्रदेश के कई सेंटरों पर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ी। दोपहर बाद भीड़ देखी गई। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मंगलवार की दोपहर अचानक भीड़ उमड़ी। जहां कड़ी मशक्कत के बाद नोडल अधिकारियों की मदद से गेट बंद कराया गया।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन