मुरादाबाद में बारातियों से भरी कार बिजली के खंभे, फिर पेड़ से टकराई, ऑन द स्पॉट 6 की मौत

Published : May 06, 2022, 05:58 PM ISTUpdated : May 06, 2022, 06:54 PM IST
मुरादाबाद में बारातियों से भरी कार बिजली के खंभे, फिर पेड़ से टकराई, ऑन द स्पॉट 6 की मौत

सार

अजीमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर में खौद मार्ग पर बड़ा हादसा सामने आया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए। यह सभी लोग एक ही कार से बारात में शामिल होने जा रहे थे। 

मुरादाबाद: डिलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बारात में शामिल होने जा रहे बारातियों की कार अजीमनगर में अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे और फिर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई, हादसे में चालक समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

बारात में शामिल होने जा रहे थे सभी लोग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा दोपहर में अजीमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर के खौद मार्ग पर हुआ। डिलारी थाना क्षेत्र रहटा माफी गांव के निवासी विशाल की शादी रामपुर के काशीपुर आंगा गांव निवासी सोनम के साथ तय हुई। डिलारी से तकरीबन 10 बाराती और एक चालक कार में सवार होकर काशीपुर आंगा जा रहे थे। इस बीच अजीमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दोपहर तकरीबन पौने दो बजे कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। इसके बाद भी कार रुकी नहीं और पेड़ से जाकर उसकी टक्कर हो गई।

6 लोगों की हुई मौत, 5 घायल

हादसे में खंभा और पेड़ दोनों ही टूट गया और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस बीच कार सवार 21 वर्षीय विनीत,  52 वर्षीय राकेश, 17 वर्षीय कृष, 22 वर्षीय विवेक चौहान, 25 वर्षीय सौरभ, 24 वर्षीय आकाश सक्सेना की मौत हो गई। वहीं हादसे में तकरीबन 5 लोग बताए जा रहे हैं। घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। इसमें से तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे और वीडियोग्राफी के लिए पहुंची टीम, जमकर हुई नारेबाजी के बाद पुलिस ने भीड़ को हटाया

रायबरेली में हैवान बने पिता ने बेटी का काटा गला, जानिए किस वजह से आहत होकर उठाया ऐसा कदम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द