लखनऊ-मुजफ्फरनगर हाईवे पर कार पलटी तो मंत्री कपिल देव ने रोकी गाड़ी, हादसे में घायल लोगों को पहुंचाया अस्पताल

Published : Jul 02, 2022, 11:06 AM IST
लखनऊ-मुजफ्फरनगर हाईवे पर कार पलटी तो मंत्री कपिल देव ने रोकी गाड़ी, हादसे में घायल लोगों को पहुंचाया अस्पताल

सार

लखनऊ-मुजफ्फरनगर हाईवे पर कार पलटी तो पीछे से आ रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल रोक गए और उन्होंने हादसे में सभी घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। इतना ही नहीं उन्होंने बाद में जाकर उनका हाल चाल भी जाना।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के लखनऊ-मुजफ्फरनगर हाईवे पर सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें तेज रफ्तार कार अचानक से पलट गई। हैरान करने वाली बात तो यह है कि पीछे से आ रहे स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल चल रहे थे। यह हादसा देखते ही उन्होंने तुरंत अपने काफिले को रोका और खुद घायलों की मदद करने के लिए पहुंच गए। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी ही एस्कॉर्ट गाड़ी में घायलों को मेरठ अस्पताल तक पहुंचाया और बाद में उन सभी का हालचाल पूछने के लिए अस्पताल भी पहुंचे। इसी सड़क दुर्घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

चालक को नींद आने की वजह से पलटी कार
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा इस पूरी घटना को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके वायरल होते ही लोगों ने मंत्री की तारीफ के पुल बांधते नजर आए। लेकिन अच्छी बात तो यह है कि हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार यह हादसे का शिकार हुई कार सवार खतौली के निवासी हैं जो खुर्जा से वापस लौट रहे थे। इस दौरान चालक को नींद आ गई जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। हादसे के दौरान कार में एक महिला और तीन पुरुष सवार थे।  

घायल को तुरंत इलाज मिलना बहुत जरूरी
इस हादसे को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि वे सुबह लखनऊ से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार के आगे चल रही कार एक बार नहीं बल्कि तीन चार बार पलटी और सड़क के दूसरी तरफ चली गई। ऐसा देख हमने अपनी गाड़ियों को रोककर घायलों को खतौली अस्पताल लेकर गए। लेकिन गंभीर चोट होने के कारण उन्हें वहां से रेफर कर दिया गया। बाद में मेरठ टोल के पास एक निजी अस्पताल में घायलों को भर्ती करवाया गया और इलाज कराया। मंत्री का कहना है कि ये नैतिक जिम्मेदारी है और मानवता के चलते किसी घायल को तुरंत इलाज मिले यह भी बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि सभी घायल अब काफी बेहतर हैं।

रामपुर में डिरेल हुई मालगाड़ी, बरेली-रामपुर रूट कई घंटों तक रहा बाधित, यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना

आजमगढ़ में दरोगा की लापरवाही के चलते असलहा तस्कर हुआ फरार, कोर्ट में पेशी के दौरान दिया चकमा

प्रयागराज: 30 साल तक चला हत्या का मुकदमा, 5 आरोपियों को मिली 10 साल की सजा, लाठी- डंडे से खूब की थी पिटाई

वर्दी पहने रील बनाना महिला सिपाही समेत 3 पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा, विभागीय कार्रवाई के साथ SP ने किया निलंबित

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता, प्रो. यूपी सिंह पर पुस्तक का होगा विमोचन