लखनऊ-मुजफ्फरनगर हाईवे पर कार पलटी तो मंत्री कपिल देव ने रोकी गाड़ी, हादसे में घायल लोगों को पहुंचाया अस्पताल

लखनऊ-मुजफ्फरनगर हाईवे पर कार पलटी तो पीछे से आ रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल रोक गए और उन्होंने हादसे में सभी घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। इतना ही नहीं उन्होंने बाद में जाकर उनका हाल चाल भी जाना।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के लखनऊ-मुजफ्फरनगर हाईवे पर सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें तेज रफ्तार कार अचानक से पलट गई। हैरान करने वाली बात तो यह है कि पीछे से आ रहे स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल चल रहे थे। यह हादसा देखते ही उन्होंने तुरंत अपने काफिले को रोका और खुद घायलों की मदद करने के लिए पहुंच गए। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी ही एस्कॉर्ट गाड़ी में घायलों को मेरठ अस्पताल तक पहुंचाया और बाद में उन सभी का हालचाल पूछने के लिए अस्पताल भी पहुंचे। इसी सड़क दुर्घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

चालक को नींद आने की वजह से पलटी कार
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा इस पूरी घटना को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके वायरल होते ही लोगों ने मंत्री की तारीफ के पुल बांधते नजर आए। लेकिन अच्छी बात तो यह है कि हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार यह हादसे का शिकार हुई कार सवार खतौली के निवासी हैं जो खुर्जा से वापस लौट रहे थे। इस दौरान चालक को नींद आ गई जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। हादसे के दौरान कार में एक महिला और तीन पुरुष सवार थे।  

Latest Videos

घायल को तुरंत इलाज मिलना बहुत जरूरी
इस हादसे को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि वे सुबह लखनऊ से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार के आगे चल रही कार एक बार नहीं बल्कि तीन चार बार पलटी और सड़क के दूसरी तरफ चली गई। ऐसा देख हमने अपनी गाड़ियों को रोककर घायलों को खतौली अस्पताल लेकर गए। लेकिन गंभीर चोट होने के कारण उन्हें वहां से रेफर कर दिया गया। बाद में मेरठ टोल के पास एक निजी अस्पताल में घायलों को भर्ती करवाया गया और इलाज कराया। मंत्री का कहना है कि ये नैतिक जिम्मेदारी है और मानवता के चलते किसी घायल को तुरंत इलाज मिले यह भी बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि सभी घायल अब काफी बेहतर हैं।

रामपुर में डिरेल हुई मालगाड़ी, बरेली-रामपुर रूट कई घंटों तक रहा बाधित, यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना

आजमगढ़ में दरोगा की लापरवाही के चलते असलहा तस्कर हुआ फरार, कोर्ट में पेशी के दौरान दिया चकमा

प्रयागराज: 30 साल तक चला हत्या का मुकदमा, 5 आरोपियों को मिली 10 साल की सजा, लाठी- डंडे से खूब की थी पिटाई

वर्दी पहने रील बनाना महिला सिपाही समेत 3 पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा, विभागीय कार्रवाई के साथ SP ने किया निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड