SP-RLD समर्थकों पर फिर दर्ज हुआ मुकदमा, मतगणना स्थल पर हंगामे के साथ ली थी अफसरों के वाहन की तलाशी

Published : Mar 12, 2022, 02:16 PM IST
SP-RLD समर्थकों पर फिर दर्ज हुआ मुकदमा, मतगणना स्थल पर हंगामे के साथ ली थी अफसरों के वाहन की तलाशी

सार

आगरा में मतगणना से पहले मंडी समिति में हंगामा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने रालोद जिलाध्यक्ष सहित 25 नामजद और 60 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट लेकर गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। 

आगरा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) की मतगणना को लेकर प्रशासन ने चुनाव आयोग के आदेश पर मदगणनास्थल के लिए अभेद चक्रव्यूह तैयार कर लिया था। लेकिन मतगणना से पहले ही कई जगह पर हंगामा हुआ है। ऐसा ही मामला आगरा से भी आया है जहां मंडी समिति में हंगामा करने और अधिकारियों की गाड़ियों को चेक करने के मामले में रालोद के जिलाध्यक्ष और सपा के दो पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 25 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट लेकर गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। इससे आरोपियों को जेल भेजा जा सकता है।

मतगणना से पहले ही हुआ था हंगामा
मतगणना से पहले बुधवार रात को मंडी समिति के बाहर सपा और रालोद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों को अंदर जाने से पहले रोका और उनकी चेकिंग की थी। महिलाओं ने एसएसपी की गाड़ी भी रोक ली थी। इस मामले में एसआई देवेंद्र सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। 

इन धाराओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
मुकदमे में बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, गाली गलौज और धमकी देने के साथ-साथ लोक व्यवस्था भंग करने की धारा लगी है। हंगामे के दौरान वीडियो भी बनाया था। इसके आधार पर मुकदमे में 25 नामजद 50-60 अज्ञात आरोपी बनाए गए। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने विवेचक को नामजद आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट लेकर गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

यह नामजद लोग थे हंगामे में शामिल
मुकदमे में रालोद के जिलाध्यक्ष नरेंद्र बघेल, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के रिजवान खान, राष्ट्रीय सचिव रवि यादव, प्रधान प्रतिनिधि राहुल घोष के अलावा राजकुमार, सुनील, कुंवर रवि यादव, राजा श्रीवास्तव, सुलेखा श्रीवास्तव, रजनी, जूही प्रकाश, संजू यादव, रामकुमार, सुनील यादव, विवेक यादव, लाखन सिंह, कुलदीप वाल्मीकि,  प्रिंस, सुरेश दिवाकर, मुरली यादव, शैलू यादव, पूर्व पार्षद राजपाल यादव और 60 अज्ञात आरोपी हैं।

बागपत में भी हंगामे का मामले में दर्ज हुआ था केस
आपको बता दें कि इससे पहले भी बागपत में भी 450 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज हुआ है। उसमें 9 नामजात के साथ 450 अज्ञात व्यकित शामिल थे। 
नामजद आरोपितों में योगेंद्र निवासी ग्राम जोनमान, बोबी निवासी ग्राम बावली, रामधन निवासी ग्राम फखरपुर, अमित राठी निवासी कस्बा टीकरी, बिजेंद्र नीर निवासी ग्राम निरपुड़ा, भीम निवासी लुहारी, विशेष उर्फ रिंकू निवासी ग्राम बसी, नसीब अंसारी निवासी कस्बा अमीनगर सराय व राहुल ढाका निवासी कस्बा खेकड़ा शामिल हैं। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

आरोपियों पर आईपीसी की धारा 147, 148, 332, 353, 336, 323, 307, 504, 506 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। फिलहाल कोतवाली बागपत पुलिस वीडियो के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि जिन्होंने भी माहौल खराब करने की कोशिश की है, पथराव किया है, ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव जीतने के बाद बोले संजय निषाद- रावणराज को रोकने के लिए मोदी-योगी ने लगाया गले

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन