यूपी में हर तीसरे दिन सामने आ रहा अवैध मतांतरण का मामला, फतेहपुर में अधिक मामले, 17 जिलों से नहीं सामने आए केस

Published : Dec 18, 2022, 03:34 PM ISTUpdated : Dec 18, 2022, 05:30 PM IST
यूपी में हर तीसरे दिन सामने आ रहा अवैध मतांतरण का मामला, फतेहपुर में अधिक मामले, 17 जिलों से नहीं सामने आए केस

सार

यूपी में अवैध मतांतरण को लेकर हर तीसरे दिन कोई न कोई मामला सामने आ रहा है। हालांकि अभी भी यूपी के 17 जिले ऐसे हैं जहां से कोई भी केस अब तक सामने नहीं आया है। 

लखनऊ: दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड और लखनऊ के काकोरी में हुई निधि गुप्ता की हत्या के बाद अवैध मतांतरण के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी के चलते कई जघन्य घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ा हुआ है। प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां अभी तक कोई भी मतांतरण का मामला सामने नहीं आया है। वहीं फतेहपुर में इसके सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं। 

507 आरोपितों को किया जा चुका है गिरफ्तार
यूपी में हर तीसरे दिन अवैध मतांतरण को लेकर केस दर्ज हो रहा है। वहीं कई ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिसमें पुलिस तक बात ही नहीं पहुंची। प्रदेश में विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत दो वर्षों में अब तक 291 से भी अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। रिपोर्टस के अनुसार इसके तहत 507 आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यही कारण है कि अब अवैध मतांतरण को लेकर कानून को और भी अधिक कठोर करने की पैरवी की जा रही है। 

17 जिलों से सामने नहीं आया कोई मामला 
पुलिस के द्वारा अलग-अलग जिलों में दर्ज मुकदमों पर चल रही कार्रवाई के बाद निगरानी भी बढ़ाई गई है। लगातार वरिष्ठ अधिकारी इन मामलों की समीक्षा भी कर रहे हैं। यूपी में 27 नवंबर 2020 से 30 अक्टूबर 2022 तक अवैध मतांतरण के सबसे अधिक 20 मुकदमे फतेहपुर में दर्ज हुए हैं। यूपी के 8 ऐसे जिले हैं जहां 10 से अधिक मामले सामने आए हैं। इसमें लखनऊ, सहारनपुर, बरेली, पीलीभीत, गोरखपुर, गोंडा, आजमगढ़ और कानपुर शामिल हैं। वहीं प्रदेश के 17 ऐसे जिले भी हैं जहां मतांतरण को लेकर कोई भी मामला सामने नहीं आया। इसमें अलीगढ़, कासगंज, कानपुर देहात, कन्नौज, झांसी, जालौन, ललितपुर, सुलतानपुर, कौशाम्बी, चित्रकूट, देवरिया, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, चंदौली, सोनभद्र, भदोही व वाराणसी का नाम शामिल है। 

ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में छोड़ दिया गया स्पंज, शिकायत के बाद भी नहीं माने डॉक्टर, तड़पती रही पीड़िता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रामपुर जेल में क्या हो रहा है? आजम खान ने डॉक्टरों से मिलने से क्यों किया इनकार!
योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट