CBI अधिकारी ने ED की धमकी देकर कारोबारी से वसूले करोड़ों रूपए, मामला दर्ज

Published : Nov 08, 2019, 04:48 PM IST
CBI अधिकारी ने ED की धमकी देकर कारोबारी से वसूले करोड़ों रूपए,  मामला दर्ज

सार

आरोप है कि गांधीनगर में उस वक्त बतौर इंस्पेक्टर तैनात सुनील नायर ने कारोबारी शैलेश भट्ट से पैसे वसूली के लिए पिछले साल फरवरी में किरीट मधुभाई पलाडिया के साथ मिल कर आपराधिक साजिश रची।

नई दिल्ली: सीबीआई ने गुजरात के एक कारोबारी से पांच करोड़ रुपए की कथित तौर पर वसूली करने आरोप में अपने ही एक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अधिकारी ने ई़डी और आयकर विभाग की कार्रवाई की धमकी देकर कारोबारी से यह वसूली की। उन्होंने बताया कि आरोपों की प्रारंभिक जांच के बाद एजेंसी ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की।

वसूली के लिए रची साजिश

आरोप है कि गांधीनगर में उस वक्त बतौर इंस्पेक्टर तैनात सुनील नायर ने कारोबारी शैलेश भट्ट से पैसे वसूली के लिए पिछले साल फरवरी में किरीट मधुभाई पलाडिया के साथ मिल कर आपराधिक साजिश रची। एजेंसी ने आरोप लगाया कि नायर ने पांच फरवरी, 2018 को भट्ट को सीबीआई के गांधीनगर कार्यालय में बुलाया और बिटकॉइन के जरिए “काला धन कमाने” के लिए ईडी और आयकर विभाग की कार्रवाई की धमकी दी।

मुंह बंद रखने के लिए मांगे 10 करोड़ रूपए

जानकारी के मुताबिक, नायर ने काले धन के मुद्दे पर चुप्पी साधे रखने के लिए 10 करोड़ रुपए मांगे थे और बातचीत के बाद पांच करोड़ रुपए तय किए गए। एफआईआर में आरोप है कि अगले कुछ दिनों तक नायर सीबीआई दफ्तर के लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल कर कई बार पैसों की मांग कर चुका था। आरोप के मुताबिक बाद में भट्ट ने चार करोड़ और 60 लाख रुपए की दो किश्तों में नायर को पैसे दिए।

एफआईआर में यह भी कहा गया कि भट्ट की बिटकॉइन से जुड़े किसी मामले में कभी जांच नहीं की गई और न ही वह किसी मामले में कोई वांछित आरोपी, गवाह या संदिग्ध था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP YouTuber ED Raid: अनुराग द्विवेदी YouTuber या गैम्बलिंग किंग? सामने आया चौंकाने वाला सच
UP Weather Today: ठंड लेगी यूपीवालों का कड़ा इम्तिहान, 20 जिलों में रेड अलर्ट