अवैध खनन मामले में फंसा एक और अधिकारी, सीबीआई का छापा

सीबीआई ने उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला के बाद अब खनन घोटाले में एक और आईएएस अफसर अभय सिंह पर शिकंजा कसा है। सीबीआई की टीम बुधवार सुबह बुलंदशहर में डीएम अभय सिंह के आवास पर पहुंची।

Sushil Tiwari | Published : Jul 10, 2019 7:25 AM IST / Updated: Jul 12 2019, 02:02 PM IST

बुलंदशहर. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला के बाद अब खनन घोटाले में एक और आईएएस अफसर अभय सिंह पर शिकंजा कसा है। सीबीआई की टीम ने बुधवार सुबह बुलंदशहर में डीएम अभय सिंह के आवास पर पहुंची। सीबीआई के अधिकारी आवास के अंदर डीएम से पूछताछ की है। आवास के अंदर टीम ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई है। हालांकि, इसको लेकर अधिकारी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। अखिलेश सरकार में फतेहपुर के डीएम रहे अभय सिंह इस समय बुलंदशहर के जिलाधिकारी हैं।

दरअसल, समाजवादी पार्टी की सरकार में अवैध खनन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गईं थीं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2016 में उत्तरप्रदेश में अवैध खनन की जांच के आदेश दिए थे। प्रदेश के सात प्रमुख जिले फतेहपुर, देवरिया, शामली, कौशांबी, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर में अवैध खनन का मामला सामने आया था। हमीरपुर मामले में 2 जनवरी, 2019 को सीबीआई के डिप्टी एसपी केके शर्मा ने केस दर्ज कराया था।

इसी मामले में 5 जनवरी को सीबीआई ने आईएएस बी. चंद्रकला के लखनऊ स्थित फ्लैट समेत 14 स्थानों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी कानपुर, लखनऊ, हमीरपुर, जालौन, नोएडा में भी हुई थी। आरोप है कि अभय सिंह ने फतेहपुर में डीएम रहते खनन पट्टों में गड़बड़ी की। सीबीआई इसी मामले को लेकर अभय सिंह से पूछताछ कर रही है। इससे पहले सीबीआई आईएएस बी. चंद्रकला के लखनऊ और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी  कर चुकी है।

Share this article
click me!