
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में भी अग्निपथ पथ योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है। अलीगढ़ में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने टप्पल में प्रदर्शन किया है और हाईवे पर जाम लगा दिया गया है। साथ ही पथराव भी किया है। लोधा के खेरेश्वर चौराहे पर बड़ी संख्या में युवा एकत्रित हो गए, जिन्हें डीएम व एसएसपी समझा रहे हैं। मगर युवा मान नहीं रहे हैं। युवाओं ने एक यूपी रोडवेज की बस में तोड़़फोड कर आग लगा दी है।
मथुरा के एटीवी फैक्ट्री के पास हाईवे को युवाओं ने किया जाम
मथुरा के एटीवी फैक्ट्री के पास हाईवे को युवाओं ने जाम कर दिया और युवाओं ने जमकर पथराव भी किया है। इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। उधर, यमुना एक्सप्रेस वे पर बाजना कट पर युवाओं ने जाम लगा दिया है। हालांकि यहां पांच मिनट लगे जाम के बाद पुलिस ने खुलवा दिया, लेकिन दोबारा जाम लगाने का युवा प्रयास कर रहे हैं। एटीवी कट के पास लगे जाम में पुलिस ने पथराव कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज कर हवाई फायरिंग की है।
बलिया में फूंक दी गई ट्रेन
अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार सुबह से ही प्रदर्शन शुरू हो गया। उपद्रवियों ने अग्निपथ के विरोध में बलिया में एक खड़ी ट्रेन में आग लगा दी। ट्रेन की कई बोगियां काटकर अलग करनी पड़ी। इसके अलावा बलिया में स्टेशन पर तोड़-फोड़ भी की गई। कुछ उपद्रवियों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे जाम कर दिया और रोडवेज बस में तोड़फोड़ की। चंदौली में ट्रेन रोकर और अमेठी में धरना प्रदर्शन करके विरोध किया गया। पुलिस राज्य में हाई अलर्ट पर है और उपद्रवियों को काबू करने में लगी है।
रेलवे स्टेशन पर लगा प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा
गाजीपुर के जमुई के छात्र युवा सड़कों पर आ गए। सुबह कचहरी चौक पर प्रदर्शन करते हुए सरकार की इस योजना का विरोध किया। साथ ही केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। बाद में प्रदर्शनकारी स्टेशन की ओर निकल पड़े। पतौना चौक के समीप पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस का प्रयास असफल साबित हुआ।
बलिया के बाद अब मथुरा में 'अग्निपथ' स्कीम को लेकर मचा बवाल, हाईवे समते कई सड़कों पर तोड़फोड़ जारी
'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में बनारस में हंगामा, तोड़फोड़ और प्रदर्शन जारी
गाजीपुर में 'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में उग्र प्रदर्शन, ट्रेनें हुईं खड़ी, यात्री परेशान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।