केंद्र सरकार ने 10 लाख नौकरियों का किया ऐलान, मायावती बोलीं- 'यह घोषणा चुनावी छलावा'

Published : Jun 14, 2022, 05:12 PM IST
केंद्र सरकार ने 10 लाख नौकरियों का किया ऐलान, मायावती बोलीं- 'यह घोषणा चुनावी छलावा'

सार

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि केन्द्र की गलत नीतियों और कार्यशैली के कारण देश में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। ऐसे में जब लोकसभा चुनाव नजदीक है, तब दस लाख भर्ती की घोषणा चुनावी राजनीति से प्रेरित लगती है। उन्होने दलित और पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि समाज के इस वर्ग के लोग गरीबी और बेरोजगारी की मार सबसे ज्यादा झेल रहे है मगर सरकार खामोश है।

लखनऊ: देश में युवाओं के रोजगार को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा करता हुआ नजर आता है। इन सब के बीच मंगलवार को मोदी सरकार लोगों को नौकरी देने की दिशा में बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार की किए गए ट्वीट में बताया गया कि मोदी सरकार अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी देगी। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय से जारी हुए इस ट्वीट के बाद विपक्ष को मानो मोदी सरकार को घेरने का एक नया मौका मिल गया हो। लिहाजा, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा अगले डेढ़ साल में दस लाख भर्ती की घोषणा चुनावी छलावा है।

'चुनावी राजनीति से प्रेरित लगती हैं दस लाख भर्ती की घोषणा'
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि केन्द्र की गलत नीतियों और कार्यशैली के कारण देश में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। ऐसे में जब लोकसभा चुनाव नजदीक है, तब दस लाख भर्ती की घोषणा चुनावी राजनीति से प्रेरित लगती है। उन्होने दलित और पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि समाज के इस वर्ग के लोग गरीबी और बेरोजगारी की मार सबसे ज्यादा झेल रहे है मगर सरकार खामोश है।

 

केन्द्र की गलत नीतियों के कारण गरीबी चरम पर- मायावती
बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा कि केन्द्र की गलत नीतियों व कार्यशैली के कारण गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी व रुपए का अवमूल्यन आदि अपने चरम पर है, जिससे सभी त्रस्त व बेचेन हैं। ऐसे में केन्द्र ने अब अगले डेढ़ वर्ष में अर्थात लोकसभा आमचुनाव से पहले 10 लाख भर्ती की घोषणा की है, जो यह कहीं नया चुनावी छलावा तो नहीं है। उन्होने कहा कि 'साथ ही, एससी, एसटी व ओबीसी वर्गों के इससे कई गुना अधिक सरकारी पद वर्षों से रिक्त पड़े हैं, जिनको विशेष अभियान चलाकर भरने की माँग बीएसपी संसद के अन्दर व बाहर भी लगातार करती रही है। उनके बारे में सरकार चुप है जबकि यह समाज गरीबी व बेरोजगारी आदि से सर्वाधिक दुःखी व पीड़ित है।
 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार द्वारा बुलडोजर कार्रवाई पर उठाए सवाल, बोलीं- समुदाय विशेष को टारगेट करना अनुचित

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

काशी तमिल संगमम 4.0 में दक्षिण भारत के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार की गुड गवर्नेंस को दिए 10/10 अंक
एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!