ममता दीदी की मांग को केंद्र ने ठुकराया, पश्चिम बंगाल का नाम बदलने से साफ इंकार

ममता बनर्जी की मांग को केंद्र सरकार ने  ठुकरा दिया है। गृह मंत्रालय ने साफ करते हुए कहा है, कि पश्चिम बंगाल का नाम नहीं बदला जाएगा।

Sushil Tiwari | Published : Jul 5, 2019 12:57 PM IST / Updated: Jul 12 2019, 02:31 PM IST

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के नाम बांग्ला रखने की ममता बनर्जी की मांग को केंद्र सरकार ने  ठुकरा दिया है। ममता बनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलने को लेकर केंद्र में प्रस्ताव दिया था, जिसे गृह मंत्रालय ने नकार दिया है। गृह मंत्रालय ने साफ करते हुए कहा है, कि पश्चिम बंगाल का नाम नहीं बदला जाएगा। 

वहीं इससे पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सरकार की तरफ से राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि किसी भी राज्य का नाम परिवर्तन करने के लिए संवैधानिक संशोधन की जरुरत होती है। इससे पहले भी साल 2011 में राज्य का नाम पश्चिम बंगो रखने का प्रस्ताव ममता सरकार ने दिया था, जिसे तब की तत्कालीन यूपीए सरकार ने खारिज कर दिया था।  

Share this article
click me!