
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के नाम बांग्ला रखने की ममता बनर्जी की मांग को केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया है। ममता बनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलने को लेकर केंद्र में प्रस्ताव दिया था, जिसे गृह मंत्रालय ने नकार दिया है। गृह मंत्रालय ने साफ करते हुए कहा है, कि पश्चिम बंगाल का नाम नहीं बदला जाएगा।
वहीं इससे पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सरकार की तरफ से राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि किसी भी राज्य का नाम परिवर्तन करने के लिए संवैधानिक संशोधन की जरुरत होती है। इससे पहले भी साल 2011 में राज्य का नाम पश्चिम बंगो रखने का प्रस्ताव ममता सरकार ने दिया था, जिसे तब की तत्कालीन यूपीए सरकार ने खारिज कर दिया था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।